लखनऊ कौशांबीपूर्व की घटनाओं के खुलासे में हाफ रही पुलिस के सामने फिर चुनौती
लखनऊ कौशांबीपूर्व की घटनाओं के खुलासे में हाफ रही पुलिस के सामने फिर चुनौती
अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
हर्रायपुर कौशाम्बी संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कासिया पूर्व अखाड़ा बाग मूरतगंज से महफूज अहमद पुत्र महबूब के घर बीती रात दीवार फनकार कर घर के भीतर चोर घुसे और घर के कमरे में सोने चांदी के जेवर नगदी मोबाइल और चेक बुक रखे बक्से को चोर घर से बाहर खेत की ओर उठा ले गए हैं और उसमें रखे सोने चांदी के जेवर नगद रुपए मोबाइल और चेक को गायब कर दिया है परिजनों को मामले की जानकारी सुबह हुई है उनके होश उड़ गए हैं मामले की शिकायत चौकी पुलिस से की है लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है
पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में परिजनों ने बताया कि बक्से का ताला तोड़कर उसमे रक्खे चांदी की पाजेब पायल अंगूठी लगभग सात ग्राम चांदी गले का हार व सोने की अंगूठी एक मोबाइल बीस हजार रुपए नगद और दुर्घटना बीमा क्लेम से मिले छोटे भाई की पत्नी की दो चेक चोर उठा ले गए हैं घर से बक्सा खेतों की ओर चोर उठा ले गए थे सुबह खाली बक्सा मोहनलाल के शौचालय के अंदर मिला है भुक्त भोगी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है खबर लिखे जाने तक पुलिस किसी नतीजे में नहीं पहुंची है इलाके में इसके पहले भी कई चोरी की घटनाएं हो चुकी है लेकिन चोरी की घटनाओं का खुलासा पुलिस नहीं कर पा रही हैं
Post a Comment