Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अलीगढ़ रक्षाबंधन बाद खैर रोड पर गंदगी व अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर होगीकार्रवाई

 लखनऊ  अलीगढ़ रक्षाबंधन बाद खैर रोड पर गंदगी व अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर होगीकार्रवाई 



अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


वारिस संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ


नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त संग खैर रोड का किया निरीक्षण


अलीगढ़ रक्षाबंधन के त्यौहार पर उम्दा साफ सफाई,पेयजल और लाइट व्यवस्था को गुरुवार सुबह नगर आयुक्त अमित आसेरी ने अपर नगर आयुक्त ऋतु पूनिया के साथ रैण्डम चैक किया इस दौरान नगर आयुक्त ने लाल डिग्गी रामघाट रोड,शंकर बिहार कालोनी क्वार्सी चौराहे से रामघाट रोड मीनाक्षी पुल आगरा रोड सासनीगेट भुजपुरा बाईपास तुर्कमानगेट चरखवालान चौराहे से देहलीगेट खैर रोड,हीरानगर  इंदिरा नगर,नादा पुल से खैर बाईपास सारसौल से जीटी रोड जेल फ्लाई ओवर से लाल डिग्गी क्षेत्रों में साफ सफाई का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान खैर रोड पर पहुंचे नगर आयुक्त को साफ सफाई संतोषजनक नहीं मिली औऱ मौके पर दुकानदारों द्वारा अपने दुकानों का कूड़ा सड़क पर सफाई होने के उपरांत डाला जा रहा था औऱ जगह-जगह लोगों ने अस्थाई अतिक्रमण कर रखा था।यहां मौके पर नगर आयुक्त ने रक्षाबंधन के उपरांत तीन दिवसीय विशेष स्वच्छता अतिक्रमण हटाने का अभियान खैर रोड पर युद्ध स्तर पर चलने के निर्देश अपर नगर आयुक्त को दिए वहीं इस निरीक्षण में नगर आयुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त ऋतु पूनिया उप नगर आयुक्त राज किशोर प्रसाद प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार प्रभात  मुख्य रूप से उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं