लखनऊ अयोध्या ड्यूटी के दौरान ट्रेन में ह्रदयाघात से रेल कर्मचारी की मौत
लखनऊ अयोध्या ड्यूटी के दौरान ट्रेन में ह्रदयाघात से रेल कर्मचारी की मौत
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अयोध्या दिल्ली से मालदा जा रही फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में ड्यूटी कर रहे एक रेलकर्मी की ह्रदयाघात से मौत हो गई। रेलकर्मी को रूदौली रेलवे स्टेशन पर उतारकर आरपीएफ के जवान द्वारा सीएचसी खैरनपुर रूदौली ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
घटना बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे के आसपास की है जब रूदौली रेलवे स्टेशन पर कंट्रोलर द्वारा यह सूचना दी गई कि दिल्ली से मालदा जा रही चौतीस चौरासी डाउन फरक्का एक्सप्रेस के एसी कोच बी फाइव में कार्यरत कोच अटेंडेंट मोहम्मद अली पुत्र मियां जान उम्र लगभग पैतालीस वर्ष निवासी मझट टोला साहबगंज थाना जिरवा बाड़ी जिला साहबगंज झारखंड के सीने में तेज दर्द हो रहा है अतः उसकी चिकित्सा का प्रबंध किया जाय
सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक द्वारा डायल एक सौ आठ पर फोन कर ट्रेन आने से पहले ही एम्बुलेंस बुला ली गई लेकिन ट्रेन के रूदौली रेलवे स्टेशन पहुँचने पर मोहम्मद अली ट्रेन में अचेतावस्था में मिला आनन फानन में उसे एम्बुलेंस से आरपीएफ के जवान गजानंद यादव द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर रूदौली ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
Post a Comment