खैरटिया बांध से पलिया घर वापसी कर रहे युवक का पैर फिसलने से ट्रेन से कटकर मौत
खैरटिया बांध से पलिया घर वापसी कर रहे युवक का पैर फिसलने से ट्रेन से कटकर मौत
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
नगर के मोबिन क्लीनिक के संचालक डॉ मोबिन के पुत्र डॉक्टर मतीन का पैर फिसलने से ट्रेन से कटकर मौत। मौके पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियो ने मृतक की शिनाख्त मतीन पुत्र डॉक्टर मोबिन के रुप में करते हुए परिजनों एवम जी आर पी पुलिस को दी उक्त सूचना मिलते ही नगर एवम परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई घटना स्थल पर पहुची जी आर पी पुलिस उप निरीक्षक अरुण कुमार यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक के पिता डॉक्टर मोबिन ने बताया कि हमारा पुत्र निजी कार्य कर खैरटिया बांध से पलिया आ रहा था ।इसी दौरान यह दुखद दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई। जी आर पी पुलिस को युवक की जामा तालशी करने पर 290 रूपये नगद खैरटिया बांध से पलिया का टिकट एवम पेन कार्ड बरामद हुआ है।
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज पलिया से राजू सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment