लखनऊ सहारनपुर बिजली घर के संविदा कर्मियों को हटाई जाने के विरोध मे कार्य बहिष्कार
लखनऊ सहारनपुर बिजली घर के संविदा कर्मियों को हटाई जाने के विरोध मे कार्य बहिष्कार
विरोध में बड़ी संख्या में शामिल हुए बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
सहारनपुर पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विद्युत सविंदा कर्मचारी संघ उत्तरप्रदेश के बैनर तले अधिक्षण अभियन्ता महोदय अर्बन घण्टाघर के कार्यालय के समक्ष किशनपुरा बिजलीघर के तीन संविदाकर्मियों को गलत हटाये जाने के विरोध में कार्यबहिष्कार प्रातः दस बजे से शाम पांच बजे तक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार समस्या का समाधान न होने तक जारी रहेगा आज कार्यवाहकार ये पूरे सहारनपुर जनपद सीटी के सभी बिजलीघरों के संविदाकर्मी उपस्थित रहे जिसमे संगटन के प्रदेश महामन्त्री रामभूल सैनी संगठन जिला मन्त्री मो0हसन सहारनपुर नगर अध्यक्ष मो० काशान जिलाउपाध्यक्ष संजय कश्यप नगर उपाध्यक्ष तनवीर युनुस नगर मंत्री राजकुमार जिला वरिष्ठ मंत्री राव जमील मो० आणिफ, विनित सैनी राजेन्द्र कुमार अनुज कुमार धीमान दीपक कुमार मो. राशिद गुलाब भीमसिंह जावेद व्रजमोहन आशीष आजमध्यान विशुसैनी श्रीकान्त शर्मा योगेश कुमार विवेक भी आदि काफी संख्या में संविदाकर्मी उपस्थित रहे
Post a Comment