Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

गोरखपुर पांडेयहाता बाजार के कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर मौजूद

 लखनऊ गोरखपुर पांडेयहाता बाजार के कपड़ा  मार्केट में लगी भीषण आग दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर मौजूद



आदित्य न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ


राजघाट थाना क्षेत्र के पांडे हाता बाजार में कपड़ा मार्केट मे करीब 2:00 बजे आसपास अचानक आग लग गई।जिस कारण वहा अफरा तफरी मच गया।वहीं मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौजूद है।राजघाट थाना प्रभारी पुलिसबल के संख्या मौके पर मौजूद है।इस आगजनी में लगभग कई लाख की संपत्ति जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वही फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने में लगे हुए हैं बताते चले कि आज मंगलवार का दिन था ऐसे में आज पांडेयहाता मार्केट बंद रहता है इसलिए आज आसानी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहां पहुंच पाई है नहीं तो यहां जाम की स्थिति ऐसी होती है।कि यहा पर पैदल आना मुश्किल रहता है।वही अभी आप पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है

कोई टिप्पणी नहीं