लखनऊ राजधानी के इंदिरा नगर समेत अन्य हिस्सों में खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग की टीम के द्वारा मिठाइयों की दुकानों पर मारे गए छापे
लखनऊ राजधानी के इंदिरा नगर समेत अन्य हिस्सों में खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग की टीम के द्वारा मिठाइयों की दुकानों पर मारे गए छापे तथा लिए गए नमूने
अदिती न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
रक्षाबंधन पर मिठाई की खपत देखते हुए छापेमारी तेज
खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन की लखनऊ में कई टास्क टीमें छापामारी के लिए गठित
खाद सुरक्षा औषधि प्रशासन की गठित टीमों ने इंदिरानगर गोमती नगर हजरतगंज आलमबाग चिनहट अयोध्या रोड के कई इलाकों में की छापेमारी एफएसडीए ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से लिए मिलावटी व दूषित मिठाइयों के नमूने
एफएसडीए की टीमों ने गोमती नगर इंदिरा नगर के कई इलाकों में लिए नमूने
लखनऊ की दुकानों पर एफ एस डी ए ने की छापेमारी
त्यौहार को देखते हुए एफएसडीए ने तेज की छापेमारी
Post a Comment