अलीगढ़ सुंदरम शाखा ने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में दिया इको फ्रेंडली राखी बनाने का प्रशिक्षण
लखनऊ अलीगढ़ सुंदरम शाखा ने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में दिया इको फ्रेंडली राखी बनाने का प्रशिक्षण
अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
अलीगढ़ भारत विकास परिषद सुंदरम शाखा द्वारा रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर इको फ्रेंडली राखी का प्रशिक्षण दिया गया इस कार्यशाला में सचिव माधवी अग्रवाल ने लौंग इलाइची काली मिर्च विभिन्न सब्जियों व फलों के बीज दाल चावल बाजरा जौ धनिया व अलसी आदि के बीज जो आकार में छोटे होते हैं और आसानी से चिपक जाते हैं उन्हें लगाकर राखी बनाना सिखाया वहीं कलाई से उतरने के बाद ये राखी हमेशा के लिए पेड़ या पौधे के रूप में बड़ी होंगी इनमें से कुछ राखियों में लगे सामान जीव जंतुओं के भोजन के रूप में भी काम आएंगी इसके अलावा इन राखियों में तुलसी की मंजरी का भी प्रयोग किया गया इसमें रखे तुलसी बीज जब जमीन पर गिरेंगे तो बड़ी मात्रा में तुलसी के पौधे उपजेंगे जो वातावरण के लिए अत्यंत अनुकूल होंगे प्रांतीय उपाध्यक्ष रश्मि सिंह ने कहाकि गिफ्ट देना इस त्योहार का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन इस गिफ्ट को प्लास्टिक से रैप न करके किसी कपड़े या दुपट्टे में रैप करके दें जिसका आपकी बहन इस्तेमाल भी कर सके वहीं कोषाध्यक्ष शशि शर्मा ने बच्चों को बहुत ही प्यार और समर्पण की भावना के साथ इस त्यौहार के बारे में बताया जबकि बइस कार्यशाला में तीस महिलाओं और बालिकाओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया
Post a Comment