Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

मृतक कंचन के आक्रोषित परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

 मृतक कंचन के आक्रोषित परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां खीरी


नगर में में विगत दिनों पहले ड्राई फ्रूट व्यापारी के यहां संदिग्ध अवस्था में मिल था नाबालिक किशोरी का शव परिजनों ने किशोरी की हत्या की आशंका जताई थी। नाबालिक किशोरी  कंचन का दो बार पोस्टमार्टम होने के बावजूद भी संतुष्ट नहीं है परिजन। मृतक कंचन के परिजनों ने दूसरा पोस्टमार्टम करने के लिए लखनऊ पैनल की मांग की थी किंतु लखीमपुर के ही पैनल से हुआ था दूसरा पोस्टमार्टम आक्रोशित परिजनों ने पलिया कला नगर पालिका कार्यालय से लेकर पलिया पुलिस चौकी मेला मैदान से होकर पलिया मुख्य बाजार से निकाला कैंडल मार्च आरोपियों के घर के सामने 2 मिनट का मौन धारण करने के पश्चात की नारेबाजी और सीबीआई जांच की मांग।परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि जब इन पर हत्या और बलात्कार जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है उसके बावजूद भी इनके गिरफ्तारी क्यों नहीं इनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम चक्का जाम करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं