लखनऊ कुक्कुट विकास समिति अंडा उत्पादक कृषक प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने के लिए हुए जमा मुख्यमंत्री
लखनऊ कुक्कुट विकास समिति अंडा उत्पादक कृषक प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने के लिए हुए जमा मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे अंडा उत्पादन तथा बिक्री में आने वाली समस्याओं को लेकर
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
आज एक अगस्त दो हजार तेईस को कुक्कुट विकास समिति उत्तर प्रदेश एवं पूर्वांचल अंडा उत्पादक कृषक कल्याण समिति के तत्वावधान में प्रदेश के समस्त जनपदों से पोल्ट्री फार्मर्स पशुपालन निदेशालय लखनऊ में अपनी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने के लिए एकत्र हुए। किसानों ने अंडों की उत्पादन लागत लगातार पिछले चार साल से नहीं मिलने का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया एवं सरकार से उत्तर प्रदेश में रेट डिक्लेरेशन सिस्टम स्थापित करने की पुरजोर मांग रखी कुक्कुट विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष वी पी सिंह ने बताया कि हरियाणा स्थित बरवाला के ट्रेडर्स द्वारा जो रेट खोला जाता है उसी दर पर उत्तर प्रदेश में अंडे बेचे जाते हैं उन्होंने कहा कि पोल्ट्री पॉलिसी के तहत अधिक से अधिक फार्म लग सकें, इसके लिए आवश्यक है कि सरकार अंडों का लागत मूल्य आधारित रेट घोषित करे सिंह ने कहा कि यह सेक्टर उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का प्रमुख अंग है और इस सेक्टर पर ध्यान नहीं देने से किसान तो बदहाल होगा ही प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी भारी धक्का पहुंचेग सिंह ने बताया कि बाहर के प्रदेशों से गुणवत्ता विहीन अंडे बंद ट्रकों में लाए जाते हैं जो खराब गुणवत्ता के कारण सस्ते होते हैं और प्रदेश के ताजा गुणवत्ता अंडों को बाजार में बिकने के लिए उनसे प्रतिस्पर्धा करनी होती है उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरेज में रखे महीनों पुराने अंडे भी प्रदेश में भेजे जाते हैं जिसके कारण उत्तर प्रदेश के किसानों को लागत मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है अपर मुख्य सचिव पशुधन ने गुणवत्ता विहीन अंडों पर अंकुश लगाने के लिए तेईस फरवरी को शासनादेश जारी कर यह प्रावधान किया कि बाहर से आने वाले एवं प्रदेश में उत्पादित बाहर जाने वाले अंडे रेफ्रिजरेटेड वाहन में परिवहन किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश की किसानों ने इस शासनादेश का स्वागत इस आधार पर किया था कि अब उनके गुणवत्ता युक्त अंडों की बाजार में प्रतिस्पर्धा बाहर के गुणवत्ता युक्त अंडों से ही होगी प्रदेश के बाहर की अंडा माफियाओं द्वारा जिनका कार्य प्रदेश में गुणवत्ता विहीन अंडा भेजना एवं उपलब्ध कराना है द्वारा राजनैतिक दबाव डालकर शासनादेश को तीन महीने के लिए स्थगित करा दिया उत्तर प्रदेश सरकार ने शासनादेश को स्थगित करते समय किसानों एवं उपभोक्ताओं के हितों का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा अब अंडा माफियाओं को प्रदेश के अंडा उत्पादक फार्मर्स का शोषण करने की खुली छूट मिल गई है और लगातार अंडे का रेट गिराकर प्रदेश के फार्मो को बंद कराने का कुचक्र चलाया जा रहा है। यही नहीं प्रदेश के बाहर से गुणवत्ता विहीन अंडे लाकर प्रदेश की कोल्ड स्टोरेज में भारी संख्या में रखकर जमाखोरी की जा रही है सिंह ने कहा कि प्रदेश के कोल्ड स्टोरेज में अंडे ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड्स एवं कोल्डस्टोरेज विनियमन अधिनियम उलंघन कर रहे जो शासनादेश के प्रभावी रहते संभव नहीं था सिंह ने तेईस फरवरी को जारी शासनादेश किसान हित एवं उपभोक्ता हित में तुरंत बहाल करने की मांग की
कुक्कुट विकास समिति के प्रदेश सचिव मोहम्मद नाजिम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अंडों की विपणन व्यवस्था पर ध्यान नहीं देने के कारण पॉलिसी के तहत लगे सत्तर फार्म बंद हो चुके हैं और शेष फार्म भी बंद होने की कगार पर हैं यह सेक्टर ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्यक्ष रूप से प्रदेश में बीस लाख एवं अप्रत्यक्ष रूप से एक करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है जो बंद होने की कगार पर है पूर्वांचल अंडा उत्पादक कृषक कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री संदीप मोदनवाल ने कहा कि अंडा माफियाओं द्वारा प्रदेश सरकार को गलत बताया गया है कि शासनादेश लागू होने के कारण अंडो का रेट बढ़ गया है जोकि तथ्यों से परे है और अंडा उत्पादक किसानों को आज भी लागत मूल्य नहीं मिल रहा है पूर्वांचल अंडा उत्पादक कृषक कल्याण समिति के सचिव इक़बाल अहमद उपाध्यक्ष डीपी सिंह ने कहा कि प्रदेश के बाजार में स्वस्थ एवं समान स्पर्धा हेतु बिकने वाले समस्त अंडों पर उत्पादन तिथि उत्पादन का स्थान प्रदेश का नाम अनिवार्य रूप से अंकित कराया जाए एवं एफ एस एस आई नोटिफिकेशन इक्कीस फरवरी जिसमें यह व्यवस्था दी गई है कि अंडे का उपभोग चौदह दिन के अंदर किया जाए,को भी अनिवार्य रूप से एक सितंबर से लागू होने की दशा में प्रभावी किया जाए कुक्कुट विकास समिति उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी श्री वसीउल हसन ने कहा कि अंडों के परिवहन एवं परिरक्षण से संबंधित केंद्र व राज्य सरकार के पूर्व से ही स्थापित मानकों एवं नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाए उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान अपने लिए कोई वरीयता या संरक्षण नहीं मांग रहा है बल्कि बाजार में नियमानुसार स्वस्थ स्पर्धा की मांग कर रहा है लखनऊ के जिलाध्यक्ष श्री जुनून नोमानी ने सरकार से निदेशालय स्तर पर बाहर से आने वाले अंडों का रिकॉर्ड रखने की मांग की इस अवसर पर सहारनपुर अध्यक्ष रविंद्र कुमार मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष श्री कुलदीप कुशीनगर के अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह एवं बृजेंद्र प्रताप सिंह आजमगढ़ के अध्यक्ष माज बिजनौर अध्यक्ष मूलचंद सिंह गाजियाबाद अध्यक्ष मनीष खंडेलवाल अयोध्या से सैयद रजा एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मंसूर अहमद ने भी पोल्ट्री फार्मर्स को सम्बोधित किया एवं सरकार से किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग की एवं सरकार को अवगत कराया कि समस्याओं के समुचित निस्तारण नहीं होने की दशा में किसान पोल्ट्री पालिसी के तहत जारी लेटर आफ कम्फर्ट पंद्रह सितम्बर के बाद वापस कर देंगे और अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से पशुपालन निदेशालय में परिवार के साथ आमरण अनशन करेंगे
किसानों की समस्याओं को अपर निदेशकगण डॉ जयकेश पांडे डा जे पी वर्मा एवं संयुक्त निदेशक डा ए के कन्नौजिया व डा बी के त्रिपाठी आदि अधिकारियों ने गम्भीरता पूर्वक सुना एवं शासन के माध्यम से समस्याओं के समुचित निस्तारण का आश्वासन दिया
Post a Comment