Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ सेवा का कभी अंत नही होता, सेवा निवृत्ति समाज को दिशा देने का अवसर है डॉ. राजेश्वर सिंह

 लखनऊ सेवा का कभी अंत नही होता, सेवा निवृत्ति समाज को दिशा देने का अवसर है  डॉ. राजेश्वर सिंह



देश की आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था में अहम योगदान दे रहे होम गार्ड्स का इतिहास आज़ादी से भी पुराना  - डॉ. राजेश्वर सिंह


अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 



लखनऊ होम गार्ड्स का देश की आज़ादी से भी पुराना वैभवशाली इतिहास है महाराष्ट्र में दंगों को नियंत्रण करने के लिए गृह रक्षक बल का गठन किया गया जिसे वर्ष उन्नीस  सौ बासठ में चीन युद्ध के दौरान पुनर्गठित कर होम गार्ड्स का नाम दिया गया आज देश भर में पांच लाख तिह्हतर हजार होम गार्ड्स देश की सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहायता कर रहे हैं बैंकों की सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने और थानों में पहरेदारी तक का कार्य होम गार्ड्स के जवान बड़ी निष्ठा से करते हैं

सेवा का कभी अंत नही होता सेवानिवृत्ति अपने बहुमूल्य अनुभवों से समाज को दिशा देने का अवसर है यह विचार व्यक्त किये हैं सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मंगलवार को अवसर था होम गार्ड्स विभाग के कंपनी कमांडर श्यामेन्द्र सिंह के सेवानिवृत्त होने के उपरांत विदाई एवं सम्मान समारोह का

सरोजनीनगर तहसील में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक ने बताया की श्यामेन्द्र सिंह सरोजनीनगर के अत्यंत सम्मानित व्यक्ति हैं क्षेत्र के विकास के साथ साथ खेलों के प्रोत्साहन में भी श्यामेन्द्र सिंह की विशेष अभिरुचि है उनके अनुभवों से सरोजनीनगर में स्पोर्ट्स लीग के संचालन तथा क्षेत्र को खेल हब के रूप में विकसित करने में सहायता मिलेगी

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर सचिन कुमार वर्मा भाजपा नेता शिव शंकर सिंह राजेश सिंह चौहान राजकुमार सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे

मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनपद उन्नाव के ग्राम बेलोरा पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह ने गाँव के ठाकुर बाबा मंदिर में ग्यारह किलो लड्डू का भोग लगाया और आराध्य देवी देवताओं के दर्शन किये इस दौरान मंदिर प्रांगण के सौन्दर्यीकरण हेतु पचास हज़ार रुपये और एक सोलर लाइट भेंट स्वरूप प्रदान किया इस दौरान क्षेत्र के बच्चों को प्रोत्साहित करने व उनको बढ़ावा देने के लिए विधायक राजेश्वर सिंह ने बच्चों को अपनी तरफ से साईकिल प्रदान करने की इच्छा जताई और क्षेत्रवासियों से बच्चों की सूची भी मांगी बता दें कि सरोजनीनगर में विधायक राजेश्वर सिंह द्वारा प्रारम्भ गाँव की शान पहल के अंतर्गत क्षेत्र के मेधावियों को निरंतर साइकल प्रदान की जाती रही है

बच्चों से मिलकर हुई अपार खुशी

विधायक राजेश्वर सिंह का बच्चों के पार्टी खास लगाव रहता है मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम बेलोरा में बच्चों को देखकर डॉ. राजेश्वर सिंह का बाल मन जाग गया बच्चों से मिलने विधायक तुरंत उनके बीच पहुंच गए उनको प्रेरित और प्रोत्साहित किया इस दौरान सभी बच्चों को चॉकलेट दी

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान उमेश सिंह पूर्व प्रधान ठाकुर प्रधान राजेश विश्वकर्मा समेत अनेक ग्रामवासी भी उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं