थाना इन्हौना पुलिस द्वारा चोरी की 20 बोरी खाद के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
थाना इन्हौना पुलिस द्वारा चोरी की 20 बोरी खाद के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
।
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 21.09.2023 को उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार राय थाना इन्हौना मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर महेन्द्रा पिकअप सवार अभियुक्त विमल कुमार दूबे पुत्र प्रेम कुमार दूबे नि0 उतेलवा थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष को सेखनगांव मोड़ के पास से समय करीब 04:30 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया । महेन्द्रा पिकअप वाहन सं0 UP36T8762 के कागज मांगने पर दिखा ना सके । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से महेन्द्रा पिकअप वाहन सं0 UP36T8762 से 20 बोरी डीएपी खाद बरामद हुई । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि 18/19.09.2023 की रात में मैने अपने भाई अमन कुमार दूबे, शिवम कुमार दूबे व भांजे सत्यम पाण्डेय के साथ मिलकर भट्टे का पुरवा में एक बीज की दुकान का शटर तोड़कर उक्त खाद की बोरी चोरी की थी । थाना इन्हौना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
• विमल कुमार दूबे पुत्र प्रेम कुमार दूबे नि0 उतेलवा थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष ।
वांछित अभियुक्तों का नाम व पता –
1. अमन कुमार दूबे पुत्र प्रेम कुमार दूबे नि0 उतेलवा थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
2. शिवम कुमार दूबे पुत्र प्रेम कुमार दूबे नि0 उतेलवा थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
3. सत्यम पाण्डेय पुत्र पवन पाण्डेय नि0 मूंगी थाना जामो जनपद अमेठी ।
बरामदगी-
1. 20 बोरी डीएपी खाद ।
2. महेन्द्रा पिकअप वाहन सं0 UP36T8762 ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
• मु0अ0सं0 113/23 धारा 457,380,411 भादवि थाना इन्हौना जनपद अमेठी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार राय थाना इन्हौना जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 रामगोपाल यादव थाना इन्हौना जनपद अमेठी ।
3. हे0का0 जितेन्द्र सिंह थाना इन्हौना जनपद अमेठी ।
4. का0 हरेन्द्र यादव थाना इन्हौना जनपद अमेठी ।
5. का0 शुभम कुमार थाना इन्हौना जनपद अमेठी ।
उप मंडल ब्यूरो ओम प्रकाश सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment