रायबरेली कौशांबी अदालत से स्थगन आदेश के बाद होता रहा निर्माण आती जाती रही पुलिस
रायबरेली कौशांबी अदालत से स्थगन आदेश के बाद होता रहा निर्माण आती जाती रही पुलिस
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
संवाददाता संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
हर्रायपुर कौशाम्बी करारी थाना क्षेत्र के महेंद्र गांव में विवादित आराजी पर अदालत में शीतला प्रसाद आदि द्वारा मुकदमा दाखिल हुआ मुकदमे की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने यथा स्थिति बनाए रखने का स्थगन आदेश पारित किया स्थगन आदेश वादी ने करारी पुलिस को उपलब्ध करा दिया लेकिन उसके बाद भी विवादित भूमि पर दूसरे पक्ष अशोक कुमार आदि का निर्माण होता रहा वादी पक्ष बार-बार थाना पुलिस से मुलाकात कर विवादित भूमि पर अदालत के स्थगन आदेश का पालन कराते हुए निर्माण रोकने की मांग की लेकिन थाना पुलिस बार-बार मौके पर जाती रही दोनों पक्षों से लेनदेन करती रही लेकिन स्थगन आदेश के बाद भी निर्माण होता रहा शीतला प्रसाद आदि बनाम अशोक कुमार आदि के आदेश दिए जाने के बाद भी अदालत के स्थगन आदेश पर करारी थाना पुलिस निर्माण नहीं रोक सकी है स्थगन आदेश का पालन न करने वाली थाना पुलिस से पीड़ित शीतला प्रसाद ने जिला अधिकारी को पत्र देकर अदालत के आदेश का पालन कराने की गुहार लगाई है
Post a Comment