Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा घर से नाराज हुए बच्चे को समझा बुझाकर सकुशल परिजनों को किया गया सुपुर्द

 सराहनीय कार्य अमेठी पुलिस

थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा घर से नाराज हुए बच्चे को समझा बुझाकर सकुशल परिजनों को किया गया सुपुर्द ।



          दिनांक 09.09.2023 को थाना मुसाफिरखाना पर आवेदक द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरा नाबालिक पुत्र घर से नाराज होकर कहीं चला गया है, उसका कहीं पता नही चल पा रहा है एवं उसका मोबाइल भी बन्द बता रहा है । उक्त सूचना पर उ0नि0 संतोष कुमार मिश्रा मय हमराही का0 देवेन्द्र दुबे द्वारा सर्विलांस टीम जनपद अमेठी टीम से समन्वय स्थापित कर आज दिनांक 11.09.2023 को उक्त बालक को थानाक्षेत्र अमहट जनपद सुलतानपुर में ढूंढ निकाला गया एवं बच्चे को समझा बुझाकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया । बच्चे के परिजनों ने अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिया । अमेठी से कंसल्टिंग एडिटर सूरज तिवारी की खास रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं