लखनऊ राजधानी में जारी है कुत्तों का आतंक हर दिन अस्पतालों में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं लोग
लखनऊ राजधानी में जारी है कुत्तों का आतंक हर दिन अस्पतालों में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं लोग
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
राजधानी लखनऊ में लगातार कुत्तों का आतंक जारी आवारा कुत्तों से पूरी राजधानी पटी पड़ी है यही कुत्ते आने जाने वाले लोगो को अपना शिकार बनाते इसके बात मरीज वैक्सीनेशन के लगता है लाइन लखनऊ में रोजाना दो सौ से ज्यादा पहुंच रहे अस्पताल दो सौसे ज्यादा लोगों को रोजाना काट रहे हैं कुत्ते कुत्ते काटने वाली संख्या में तीस प्रतिशत बच्चे हैं
कुत्तों के काटने हाइड्रोफोबिया हो सकता है एक लाइलाज बीमारी है मरीज की मौत हो जाती है राजधानी के सरकारी अस्पतालों के आंकड़ों ने चौंकायाअप्रैल बाइस से मार्च तेईस तक की रिपोर्ट ने चौकायाचौदह हजार तीन सौ अड़तालिस लोगों को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए गए
ज्यादातर इंजेक्शन बलरामपुर अस्पताल में लगवाए गए
प्रतिदिन एक सौ पचास इंजेक्शन बलरामपुर अस्पताल में लगते हैं अन्य अस्पतालों में लगभग पचास इंजेक्शन लगाए जाते हैं
Post a Comment