Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली सालोन के अल्फा कॉन्वेंट में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस

 रायबरेली  सालोन  के अल्फा कॉन्वेंट में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


 तहसील संवाददाता संजय मिश्रा महाराज गंज शिवगढ़ रायबरेली 


 अल्फा कॉन्वेंट स्कूल में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने वाद विवाद  निबंध लेखन कविता व सांस्कृतिक नृत्य में हिस्सा लिया

शिवानी  अनामिका अलवीरा सदफ खान रौनक इरम ने वाद विवाद में हिस्सा लिया

कस्तूरी काशिका अरबिया प्रिंसी ने हिंदी दिवस पर धमाकेदार भाषण दिया और मेडल अपने नाम किया विकास ने चलना हमारा काम है' शीर्षक पर कविता सुनाई। सदफ खान  काषिका उमरा ने हास्य कविता पढ़ कर कार्यक्रम में सभी को हंसने के लिए बाध्य कर दीया

प्रतियोगिता में आए प्रथम बच्चों को विद्यालय के विशिष्ट अतिथि सर्वोदय इंटर कॉलेज से सेवानिवृत्त हिंदी के प्रवक्ता शरीर सदाशिव सर ने मेडल पहना कर बच्चों को हिंदी दिवस की कोटि कोटि बधाई डी और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी ऐसी भाषा है जिससे आप अपने भविष्य को साहित्य के छेत्र में उज्ज्वल बना सकते हैं  हिंदी ही वह भाषा है जिसने भारत में महादेवी वर्मा भारतेंदु हरिश्चंद्र  मुंशी प्रेमचंद कबीरदास तुलसीदास रहीमदास  सच्चिदानंद  सूर्यकांत निराला जैसे महान कवि दिए हैं अर्थात हिंदी भाषा हमे एक दूसरे की भावनाओं को सिर्फ महसूस करने के लिए प्रेरित नहीं किया बल्कि व्यावसायिक छेत्र में भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए भी प्रेरित किया है

वहीं अल्फा कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य ने मंच पर आकर सभी शिक्षक शिक्षिका व बच्चों को हिंदी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हिंदी एक मधुर भाषा है और हमारे स्कूल में हिंदी जागरूकता के संबंध में हमेशा हिंदी विचार संगोष्ठी कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिससे बच्चों को सुचारू रूप से हिंदी के प्रति समुचित रूप से जागरुक करने का काम किया है परिणाम ये रहा कि हमारे स्कूल के कुछ बच्चे कस्तूरी  शगुन अलवीरा अपने से कविता लिखते हैं

स्कूल की हिंदी शिक्षिका लुबना मैम ने हिंदी दिवस के मौके पर मंच के माध्यम से बताया कि हिंदी भारत की भाषा के साथ साथ भारत की आत्मा है और कविता 'मै हिंदी  शीर्षक पे मधुर स्वर में कविता सुनकर सभी को हर्ष व उत्साह से भर दिया

स्कूल के काउंसलर मुहम्मद अतहर ने बच्चों को हिंदी दिवस की बधाई दी और कहा कि भारत के  ज़्यादातर राज्य भाषा के आधार पर बंट गए अब हम अपने को ने बांटें और सब लोग प्रेम उल्लास व सौहार्द कर साथ रहें

कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं