लखनऊ अलीगढ़ न्यूरोसर्जरी करके पटियाली की सोमवती को डॉक्टर साहब ने दिया जीवन दान
लखनऊ अलीगढ़ न्यूरोसर्जरी करके पटियाली की सोमवती को डॉक्टर साहब ने दिया जीवन दान
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ के रघुवीर पुरी मसूदाबाद स्थित एसएन हॉस्पिटल के प्रख्यात न्यूरोसर्जन डॉ.तरुण वार्ष्णेय पच्चीस वर्षीय सोमवती की न्यूरोसर्जरी करके इसे जीवन दान दिया है।आपको बता दें कि पटियाली की रहने वाली सोमवती को डिलीवरी के बाद ब्रेन हेमरेज हुआ था।इसके बाद परिजन इस मरीज को ना जाने कहां कहां लिए लिए फिरते रहे मगर वक्त औऱ पैसे की बर्बादी के अलावा इन्हें कुछ भी हासिल नहीं हुआ वहीं दूसरी तरफ मरीज की हालत दिनों दिन गिरती चली जा रही थी औऱ परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थीलेकिन कहते हैं कि अगर ईश्वर किसी के साथ है तो कोई भी विपत्ति इंसान का कुछ नहीं बिगाड़ सकती औऱ यहां सोमवती के परिवार वालों के लिए एसएन हॉस्पिटल के डॉ.तरुण जैसे भगवान बन गए और उन्होंने सोमवती के जीवन को बचा लिया आपको बता दें कि इस परिवार को किसी ने रघुवीर पुरी मसूदाबाद स्थित एसएन हॉस्पिटल के बारे में अवगत कराया तब परिवार वाले मरीज को लेकर यहां आ गए इधर अस्पताल के प्रमुख न्यूरोसर्जन डॉ. तरूण ने एमआरआई देखकर परिवार वालों को ऑपरेशन की सलाह दी क्यों कि इसे लकवा मार चुका था यहां पर परिजनों ने डॉक्टर साहब की सलाह मानकर सोमवती का ऑपरेशन किया औऱ इस सफल ऑपरेशन के बाद सोमवती ना सिर्फ हल्का फुल्का चलने फिरने लगी है इसके अलावा अभी हाथ पैरों में कमजोरी है और अब ये बात भी कर रही है।इधर इस सफ़लतम ऑपरेशन के बाद सोमवती के पूरे परिवार ने डॉ.तरुण औऱ एसएन हॉस्पिटल की पूरी टीम का आभार जताया वहीं इस ऑपरेशन के बाद डॉ. तरुण ने बताया कि उनके हॉस्पिटल में हर प्रकार के गम्भीर मरीजों का इलाज पूरी दक्षता के साथ आधुनिक मशीनों के जरिए कम खर्चे पर किया जाता है अतःमरीज को किसी भी गम्भीर परिस्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है
Post a Comment