Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अयोध्या मां सरयू की गोद में उतरा जटायु

 रायबरेली अयोध्या मां सरयू की गोद में उतरा जटायु



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


संवाददाता संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली


अयोध्या कल रात से चल रहे अथक प्रयास के बाद जटायु क्रूज पहुंचा मां सरयु के गोद में मंत्रोचार के साथ वैदिक ब्राह्मणों ने पूजन कर सरयू के जलधारा में जटायु को कराया प्रवेश। शंखनाथ के साथ जटायु क्रूज ने सरयू में किया प्रवेश।आज अयोध्या में क्रूज सेवा का होगा शुभारंभ कल रात से ही क्रूज को सरयू में उतरने की चल रहा है प्रयास पूरी रात चला सरयू में क्रूज को पुराने पुल से उतरने का प्रयास सुरक्षा कारणों से नहीं उतर सका था सरयु के पुराने पुल से जटायु क्रूज जटायु कच्चे घाट से सरयु नदी की जलधारा में गया उतरा क्रेन के माध्यम से सरयू की जलधारा में पहुंचा जटायु अयोध्या से शुरू होगी क्रूज सेवा  पर्यटन मंत्री अयोध्या में शाम पांच बजे करेंगे क्रूज सेवा का शुभारंभ रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कम पैसे में सरयू के अविरल जलधारा में जलविहार का होगा बेहतरीन मौकाअत्याधुनिक सुविधाओं से लैस क्रूज रामनगरी से गुप्तार घाट तक की करेगा दूरी तय। अयोध्या से गुप्तार घाट और गुप्तार घाट से अयोध्या लगभग अठारह किलोमीटर की जल यात्रा तय करेंगे राम भक्त रामायण कालीन सरयू के घाटों से श्रद्धालु होंगे रूबरू बड़ी संख्या में रामनगरी आने वाले राम भक्तों के लिए होगी बड़ी सौगात

कोई टिप्पणी नहीं