लखनऊ हिनौता मोड़ से बालक गायब होने से भय का माहौल
लखनऊ हिनौता मोड़ से बालक गायब होने से भय का माहौल
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
कौशांबी महेवा घाट थाना क्षेत्र के हिनौता मोड़ से एक सितंबर की दोपहर को एक बालक रहस्य मय परिस्थितियों में गायब हो गया है बालक के गायब होने की जानकारी मिलने के बाद परिजन परेशान हो गए हैं संभावित स्थानों पर बालक की खोजबीन की गई है लेकिन तमाम प्रयास के बाद भी बालक की जानकारी नहीं मिल सकी है मामले की सूचना बालक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दिया है
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर जनपद के धाता थाना अंतर्गत बम्हरौली गांव निवासी अंशुमान सिंह उर्फ प्रिंस उम्र सत्रह वर्ष पुत्र वीरेश सिंह एक सितंबर को हिनौता मोड पर आए थे उसके बाद वह अचानक गायब हो गए हैं घर वापस न पहुँचने पर परिजन परेशान हो गए हैं गायब बालक की काफी खोजबीन की गई है लेकिन गायब बालक का सुराग दूसरे दिन भी नहीं लग सका है
Post a Comment