Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ राजधानी नगर निगम मुख्यालय से चंद्र कदम की दूरी पर गंदगी के चलते आम जनता का जीना हुआ मुहाल

 लखनऊ राजधानी नगर निगम मुख्यालय से चंद्र कदम की दूरी पर गंदगी के चलते आम जनता का जीना हुआ मुहाल



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 



लखनऊ स्मार्ट सिटी से चंद कदम की दूरी पर घनी मार्केट में सड़न गलन बदबू और गंदगी का ऐसा नजारा कि डेंगू मलेरिया  टाइफाइड जैसी खतरनाक बीमारियां जन्म ले रही है जोन एक अंतर्गत लालबाग में अपना दल कमेरावादी के सामने सुपर मार्केट में गंदगी के अंबार का साफ नजारा नगर निगम द्वारा जबसे नाली और नाले बने है तबसे इलाके में लोगों को हर रोज ऐसी गंदगी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि नाले बनने के बाद उसकी निकासी का कोई रास्ता नहीं बीच बीच में ब्लॉक और नाले का नामो निशान नहीं अब ऐसे में ये नाले का क्या काम जहां पर दुकानदारों को हर रोज ऐसे माहोल से गुजरना पड़ रहा है जहां पर सफाईकर्मी भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन नही करते हर रोज तो छोड़ दीजिए दूसरे दिन या हफ्ते और पन्द्रह दिनों पर भी सफाई नही होती है हां जब मीडिया द्वारा इस गंदगी की खबर पब्लिश होती है तो जरूर इस गंदगी को साफ करवाया जाता है अगर नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी और सफाईकर्मी गंभीरता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करें तो इलाके में लोगों को गंदगी के साथ साथ खतरनाक बीमारियों से भी छुटकारा मिल जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं