Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत मिट्टी किया संग्रह

 मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत मिट्टी किया संग्रह।




महराजगंज



क्षेत्र के केवटली डेल्हूपुर गांव में रविवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सेठ ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कलश लेकर मिट्टी संग्रह किया। घर घर घूमकर उन्होंने एक मुठ्ठी चावल व मिट्टी इकट्ठा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि शहीदों के सम्मान में देश की राजधानी नई दिल्ली‌ में अमृत वाटिका बनने के लिए देश के हर नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही‌ है‌। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाते रहे। इस अवसर पर पवन कुमार दिलीप कुमार मोनू सूरज ,प्रेमचन्द,आनन्द मनोज यादव मुबारक अभिषेक शैलेश राज राजन अवनीश आशीष नितिन उर्मिला सवितासुमित्रासुगना माधुरी पूनम नरोजा सरिता डांगरा सहित ग्रामीण व महिलाएं शामिल थीं।

कोई टिप्पणी नहीं