गौरीफंटा कोतवाली की अनिल कुमार सैनी ने संभाली कमान
गौरीफंटा कोतवाली की अनिल कुमार सैनी ने संभाली कमान
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
कानून व्यबस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद शाहा ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए कई थानों के प्रभारी निरीक्षकों का स्थांतरण करते हुए फरधान थाने से आए अनिल कुमार कुमार सैनी को अति संवेदनशील कही जाने वाली गौरी फंटा कोतवाली की कमान सौंपी है। नवांगत गौरी फंटा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सैनी ने कार्यभार संभाल लिया है। फरधान थाने कई माह रह चुके प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सैनी ने पूरी निष्ठा पूर्वक अपने विभागीय कर्तब्यो का निर्वाह करने के साथ साथ आम जनमानस, सूचना तंत्र एवम मीडिया कर्मियों से बेहतर सामंजस्य बनाए रखा । जिससे प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सैनी ने अपने कुशल व्यवहार के चलाते क्षेत्र की जनता के बीच अमन चैन की एक मिसाल कायम की है। जिसके चलते कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सैनी का स्थांतरण की सूचना मिलते ही फरधान क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों एवम पत्रकार बंधुओ ने प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सैनी को फूल मालाओं से लाद कर भावभीनी विदाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Post a Comment