रायबरेली अलीगढ़ अचलताल प्राचीन सिद्धि पीठ गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी पर होगा ग्यारह दिवसीय कार्यक्रम
रायबरेली अलीगढ़ अचलताल प्राचीन सिद्धि पीठ गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी पर होगा ग्यारह दिवसीय कार्यक्रम
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ महानगर के प्राचीनतम गणेश मंदिर अचलताल पर अठारह सितंबर से अट्ठाइस सितंबर तक श्री गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं जबकि इसके सम्बंध में गणेश मंदिर के महन्त विनय नाथ ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया जिसमें मंदिर में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी और बताया कि सोमवार अठारह सितम्बर प्रातः ग्यारह बजे प्रातःशिव-पार्वती विवाह का आयोजन किया जायेगा मंगलवार सितम्बर प्रातः चार बजे गणेश जी का दुग्धाभिषेक किया जायेगा इसके बाद प्रातः पांच बजे चोला श्रंगार के बाद प्रातः छह बजे मंगला आरती व प्रातः सात बजे नगर भृमण के बाद प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।सांय चार बजे स्वर्ण श्रंगार व भव्य फूल बंगला व शाम को साढ़े सात बजे महाआरती का आयोजन किया जायेगा।वहीं बुधवार बीस सितम्बर को सुबह सात बजे श्री गणेश जी का स्नान व श्रंगार करने के बाद प्रातनव बजे ऋषि पंचमी कथा व अर्थव शीर्ष पाठ करने के पश्चात प्रातःदस बजे रिद्धी सिद्धी गणपति कष्ट निवारण यज्ञ औऱ इसके बाद देर शाम सात बजे गणेश भगवान की एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन गणेश मंदिर अचलताल से किया जायेगा इसके अलावा गुरुवार इक्कीस सितंबर को संत बसंत विदाई कार्यक्रम का आयोजन प्रातः दस बजे किया जायेगा औऱ दोपहर बारह बजे से विशाल भण्डारा होगा।इसके बाद शुक्रवार बाइस सितम्बर को प्रातःग्यारह बजे सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया जायेगा औऱ देर रात्रि नव बजे विराट रसिया दंगल कार्यक्रम किया जायेगाशनिवार तेईस सितम्बर को प्रातः ग्यारह बजे माता की अर्थ चौकी का आयोजन किया जायेगा व रविवार चौबीस सितम्बर को सांय पांच बजे छठी पूजन किया जायेगा।सोमवार पच्चीस सितम्बर प्रातग्यारह बजे रुद्राभिषेक व मंगलवार सांय पांच बजे भव्य फूल बंगला व छप्पन व मोदक भोग गणेश जी को अर्पण किया जायेगा।इधर इसके बाद विशाल गणपति भजन संध्या सांय छः बजे से होगी जिसमें पानीपत से आये हुए कलाकार हरजीत दीवाना एवं भरतपुर की काव्या सैनी के भजनों का भक्त आनन्द ले सकते है बुधवार सत्ताईस सितम्बर को शाम सात बजे दीपदान का कार्यक्रम व साढ़े सात पर महाआरती का आयोजन किया जायेगा औऱ गुरुवार अट्ठाइस सितम्बर को सुबह सात बजे भगवान गणेश जी की प्रभात फेरी निकाली जायेगी।इसके बाद श्री गणेश विसर्जन यात्रा प्रातः नव बजे से अचलताल स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ गणेश मंदिर से राजघाट के लिए प्रस्थान करेगी इस प्रेसवार्ता में यहां पर महंत विनय नाथ विनय वार्ष्णेय गोवर्धन वार्ष्णेय वि वर्मावीकृपा देवीउमेश वार्ष्णेय दिलीप सैनी चित्रांश गुप्ता अमित वार्ष्णेय औऱ इस कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय मुख्य रूप से उपस्थित रहे
Post a Comment