Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

गन्ना विकास सहकारी समिति हरगांव सीतापुर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया

 गन्ना विकास सहकारी समिति हरगांव सीतापुर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया



संवाददाता महेंद्र कुमार 


सीतापुर में शनिवार को गन्ना विकास सहकारी समिति हरगांव में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भूपेश राय समिति सचिव, सरद , रवि शर्मा, विनीत सिंह अवध शुगर व एनर्जी लिमिटेड हरगांव व  भारी संख्या में किसान भाईयो ने प्रतिभाग किया, क्षेत्र प्रबंधक इफको सीतापुर   एस.सी .शुक्ला के द्वारा किसान भाइयों को विस्तृत जानकारी दी गई किसान भाइयों को आलू की फसल में नैनो डीएपी तरल और नैनो यूरिया तरल के उपयोग के बारे में बताया गया  व नैनो डीएपी का आलू के कंदो पर की  5 एम.एल मात्रा प्रति लीटर पानी का घोल बनाकर कन्दों पर छिड़काव करने के बाद लगभग आधे घंटे के बुवाई करे जिससे हम हम दानेदार डीएपी की खपत को कम कर सकते हैं और 25 से 30 दिन बाद नैनो डीएपी का   पहला  छिड़काव 4 एमएल प्रति लीटर के हिसाब से करे I और नत्रजन की पूर्ति के लिए नैनो यूरिया का 4 एमएल पर लीटर पानी का घोल बनाकर छिड़काव करें नैनो उर्वरकों के प्रयोग से पर्यावरण को हानि पहुंचाए बिना अधिक से अधिक उपज प्राप्त की जा सकती श्री शुक्ला ने किसान भाइयों से अनुरोध किया की पारंपरिक उर्वरकों की जगह नैनो उर्वरकों का प्रयोग करें I रवि शर्मा द्वारा गन्ने में  रेड रोट प्रबंधन व विनीत सिंह द्वारा शरद कालीन गन्ने की बुआई पर विस्तार से चर्चा की ।इफको एम.सी के मंडल प्रबंधक  जुल्फकार अहमद जी ने किसान भाइयों को आलू  गन्ना, सरसों ,मटर , आदि फसलों की रोग नियंत्रण कीट नियंत्रण और खरपतवार नियंत्रण के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया और इफको एम.सी से मृत्युंजय राय फील्ड ऑफिसर किसान गोष्ठी में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं