सामने से आ रहे बाइक सवारने साइकिल को मारी जोरदार टक्कर
सामने से आ रहे बाइक सवारने साइकिल को मारी जोरदार टक्कर
।
खबर जनपद अमेठी के थाना इन्हौना के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा गोसाई का पुर मजरे चिलौली का है आपको बता दें दिनांक18/9/2023 को को नगरू पुत्र रतीपाल अपना खेत देखने गए थे कि सामने से आ रही मोटरसाइकिल यूपी 33 एस2215 ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक थी कि नगरू को काफी गंभीर चोटें यहां तक नाक और कान से खून की धारा बहने लगी मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही रायबरेली अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन हालत गंभीर है डॉक्टर ने कहा ऑपरेशन करना पड़ेगा जिसका खर्च लगभग 3 लाख 50000 लगेगा चोटहिल लिखित प्रार्थना पत्र देकर थाना इन्हौना से न्याय की गुहार लगाई थाना इन्हौना में मोटरसाइकिल जमा है लेकिन पुलिस द्वारा गाड़ी का नंबर मांगा जा रहा है रिपोर्टर दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है आईए जानते हैं पीड़ित की जुबानी अमेठी से जिला ब्यूरो कृष्ण कुमार तिवारी की खास रिपोर्ट
Post a Comment