लखनऊ नई दिल्ली सस्ते मिलेंगे चना सेब मसूर दाल बड़ा फैसला
लखनऊ नई दिल्ली सस्ते मिलेंगे चना सेब मसूर दाल बड़ा फैसला
अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ रायबरेली
भारत ने चना दाल और सेब सहित लगभग आधा दर्जन अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क हटा दिया है इससे अब यह वस्तुएं भारत में सस्ते भाव में उपलब्ध होंगे इस शुल्क को दो हजार उन्नीस में कुछ स्टील और एल्यूमीनियम उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने के अमेरिका के फैसले के जवाब में लगाए गए थे उस समय कुल अट्ठाइयिस अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क लगाए गए थे यह कदम नव से दस सितंबर को जी ट्वेंटी शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की भारत यात्रा से पहले उठाया गया है यह वीडियो विज्ञापन हटाएं वित्त मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना वित्त मंत्रालय ने पांच सितंबर को एक अधिसूचना में कहा चना दाल मसूर सेब छिलके वाले अखरोट और ताजा या सूखे बादाम छिलके वाले बादाम सहित अन्य उत्पादों पर शुल्क हटा दिया गया है इन पर दस से बीस फीसदी तक और सात रुपये किलो से बीस रुपये किलो तक का शुल्क लगाया गया था जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान दोनों देशों ने छह डब्ल्यूटीओ विश्व व्यापार संगठन विवादों को समाप्त करने और कुछ अमेरिकी उत्पादों पर प्रतिशोधात्मक शुल्क हटाने का फैसला किया था देश में सस्ती कीमतों पर उपलब्ध होंगे उत्पाद चना दाल और सेब सहित लगभग आधा दर्जन अमेरिकी उत्पादों पर से अतिरिक्त शुल्क हटाने से देश में ये वस्तुएं अब सस्ते भाव पर उपलब्ध होंगे इसके अलावा यह भारत के लिए फायदे का सौदा है क्योंकि इसके बदले अमेरिकी बाजार में घरेलू इस्पात व एल्यूमिनियम उत्पादों को बाजार पहुंच मिलेगी अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है सरकार ने राज्यसभा में दी थी जानकारी
Post a Comment