पलिया नगर में बड़े हर्षोउल्लास के साथ निकाला गया ईद मिलादुन्नबी व बारावफात का जुलूस
पलिया नगर में बड़े हर्षोउल्लास के साथ निकाला गया ईद मिलादुन्नबी व बारावफात का जुलूस
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
पलिया कस्बे में गुरुवार को पलिया नगर के प्रमुख मार्गों से बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत कर जलूस ए मोहम्मदी बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाला गया।
जिसमें गुरुद्वारा सिंह सभा पलिया व आल इंडिया सिख फेडरेशन के लोगों द्वारा जुलूस का स्वागत करते हुए शिरकत कर रहे लोगों को स्वागत करते चाय नाश्ता पानी आदि की सेवा करते हुए मुस्लिम भाइयों को पगड़ी बांधने की सेवा की।
कई अंजुमन कमेटी के लोगों द्वारा व अकील कबाड़ व्यवसाई मोहर्रम कबाड़ व्यवसाई पुराना अस्पता रोड मदीना मस्जिद के निकट फल व्यवसाई सब्बन सहित लोगों द्वारा मीठा जल पानी बिस्कुट आदि की जुलूस के दौरान सेवा की। जुलूस की भीड़ को देखते हुए पलिया तहसील एसडीएम कार्तिकेय सिंह पलिया सीओ आदित्य कुमार गौतम कोतवाल प्रमोद मिश्रा व पुलिस बल मुस्तैद् रहा।
Post a Comment