लखनऊ नाराज निकाय कर्मी दस अक्टूबर से सभी निकाई मुख्यालयों पर करेगे अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन
लखनऊ नाराज निकाय कर्मी दस अक्टूबर से सभी निकाई मुख्यालयों पर करेगे अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
आठ साल से मांगे पूरी न होने से निकाय कर्मी नाराज नाराज निकाय कर्मियों ने फिर प्रदेशव्यापी आंदोलन का लिया निर्णयउप्र. स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ में दस अक्टूबर से चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने का शासन को दिया नोटिस
महासंघ ने आंदोलन की तैयारी को लेकर निकायवार बैठके शुरू की शासन को दिए नोटिस में दसअक्टूबर को कर्मचारी सभी निकाय मुख्यालयों पर करेंगे धरना प्रदर्शन कर्मचारी प्रदर्शन कर नगर विकास मंत्री प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्षों को देंगे ज्ञापन फिर भी मांगे पूरी न हुई तो दूसरे चरण में चार नवंबर को सभी निकायों के कर्मचारी राजधानी में करेंगे प्रदर्शन
Post a Comment