Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बाघ के हमले से युवक की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

 बाघ के हमले से युवक की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश


  

श्री न्यूज़ 24 दैनिक अदिति समाचार पत्र

बांकेगंज खीरी

संवाददाता रमेश कुमार चौहान


  शुक्रवार की सुबह करीब छः बजे मैलानी वन रेंज की जटपुरा बीट के गांव ग्रांट नंबर 3 हिंदुस्तान फॉर्म निवासी तीस वर्षीय राममिलन पुत्र हरिराम शौच करने के लिए खेतों की तरफ गया था जहां पर पहले से ही गन्ने के खेत में घात लगाकर बैठे बाघ ने युवक पर जान लेवा हमला कर दिया और गन्ने के खेत में खींच ले गया। युवक की चीख पुकार सुनकर परिजन और अन्य स्थानीय लोग लाठी डंडा लेकर शोर गुल मचाने लगे तो बाघ ने युवक को छोड़ दिया। जब तक आसपास के तमाम ग्रामीण लाठी डंडा लेकर घटना स्थल पर पहुंचे तो पुनः बाघ युवक को गन्ने के खेत में खींच ले गया और उसे मौत के घाट कर दिया।

     ग्रामीण लाठी डंडा लेकर युवक को बाघ के चंगुल से छुड़ाने के लिए गन्ने की खेत की तरफ दौड़े और शोर गुल मचाया तब युवक को छोड़कर बाघ जंगल की तरफ भाग गया। तब तक काफी देर हो चुकी थी और युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद परिजनों की सूचना पर स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारी एवं तहसील प्रशासन के अधिकारी घटना स्तर पर पहुंचे। काफी देर तक आक्रोशित ग्रामीण उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग करते रहे ताकि स्थाई समाधान का आश्वासन मिल सके। काफी देर तक मशक्कत करने के बाद पुलिस और वनाधिकारी परिजनों और ग्रामीणों को समझने में सफल रहे तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।  मृतक राममिलन के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और पत्नी हैं जिनका इस दर्दनाक घटना के बाद रो रोकर बुरा हाल है। वही वन विभाग के द्वारा मृतक के परिवार को मुआवजा देने की बात कही गई है।

      ग्रंट नंबर 3 गांव इंदिरा नगर हिंदुस्तान फॉर्म में खम्भों पर बिजली की स्ट्रीट लाइट लगी हुई थी। जिनको ग्राम प्रधान के द्वारा रिपेयरिंग हेतु करीब डेढ़ वर्ष पहले उतरवाया गया था लेकिन अभी तक गांव में स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। जिससे अंधेरा होने पर कुछ भी मालूम नहीं देता है और जंगली जानवरों का भय बना रहता है। आए दिन घटना घटती रहती हैं। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी ऋषिकांत अहिरवार से बात की गयी तथा उन्हें उक्त घटना से अवगत कराया गया तो उन्होंने समस्या का जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं