Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ आठ यूपी बटालियन का लहराया परचम औऱ बनी चैंपियन

 रायबरेली अलीगढ़ आठ यूपी बटालियन का लहराया परचम औऱ बनी चैंपियन



अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ़ खुर्जा  में चल रहे इंटर बटालियन कंपटीशन में आठ यूपी बटालियन अलीगढ़ ने सात बटालियनों को पछाड़कर चैंपियन बटालियन का खिताब अपने नाम कर लिया।वहीं विजेता आठ यूपी बटालियन की टीम को अलीगढ़ के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सरबजीत सिंह भोगल विशिष्ट सेवा मेडल ने चैंपियंस ट्रॉफी सौंपी इसके अलावा ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एसएस भोगल ने अपने संबोधन में कैडेट्स को  सदाचरण अनुशासन को जीवन में उतारने की नसीहत दी उन्होंने कर्तव्य को ही सबसे बड़ी पूजा बताया और माता-पिता को ईश्वर तुल्य बताते हुए उनके चरणों में शीश नवाने को सबसे बड़ा धर्म बताया।रिपब्लिक डे परेड हेतु चयन के प्रथम चरण में तीन यूपी गर्ल्स बटालियन अलीगढ़,4 यूपी गर्ल्स बटालियन फतेहगढ़ आठ यूपी बटालियन अलीगढ़ नव यूपी बटालियन हाथरस  दस यूपी बटालियन मथुरा ग्यारह यूपी बटालियन मथुरा बारह यूपी बटालियन फतेहगढ़ एवं उनतालीश यूपी बटालियन खुर्जा सहित कुल आठ बटालियनों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया इन प्रतियोगिताओं में ड्रिल गॉड ऑफ ऑनर कर्तव्य पथ पीएम रैली कल्चरल ग्रुप सॉंग ग्रुप डांस बैले राष्ट्रीय एकीकरण जागरूकता प्रस्तुतीकरण एनआईएपी फ्लैग एरिया कंपटीशन लाइन एरिया कंपटीशन आदि प्रमुख थे कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय लूंबा के निर्देशन में आठ यूपी बटालियन की टीम में  डी एस कॉलेज श्री वार्ष्णेय कॉलेज हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज अलीगढ़ केएमवी इंटर कॉलेज अतरौली गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज अतरौली जमुना खंड इंटर कॉलेज टप्पल एसएमबी इंटर कॉलेज बीएल जैन इंटर कॉलेजडीएवी इंटर कॉलेज और खैर इंटर कॉलेज के चौतीस ब्वायज और गर्ल्स कैडेट ने कैप्टन एके सिंह और हवलदार अनीस के नेतृत्व में भाग लिया जबकि पुरस्कार वितरण समारोह में कमान अधिकारी कर्नल अजय लुंबा प्रशासनिक अधिकारी कर्नल ज्ञानेंद्र पांडे सूबेदार राजेश कुमार हवलदार यामीन औऱ हाकिम आदि मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं