प्री वेडिंग हमारी संस्कृति नहीं-- अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा
प्री वेडिंग हमारी संस्कृति नहीं-- अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा
लखीमपुर खीरी-आज अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा की एक आवश्यक बैठक लखीमपुर के साई बाबा मंदिर में आयोजित की गई l बैठक मे आगामी कार्यक्रमों में मां सती जयदेवी जी का परिनिर्वाण दिवस 17 दिसंबर दिन रविवार को मनाया जाना तय किया गया है lपूरे समाज को जोड़ने के लिए डाटा कलेक्शन का कार्य निश्चित समय में पूरा किया जाए l शादी विवाह जैसे आयोजन में अनावश्यक खर्चो को रोके जाने का प्रयास करना करना हम सब की जिम्मेदारी है प्री वेडिंग हमारी संस्कृति नहीं है इसलिए इस व्यवस्था को हम अपने समाज से दूर रखने का प्रयास करेंगेl अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा में अलग-अलग क्षेत्र के लोगों का समायोजन हो ताकि हम घर-घर तक पहुंचकर समाज का कार्य व्यवस्थित रूप से कर सकें l इस क्रम में मितौली, मोहम्मदी ,महोली, मैगलगंज से सदस्यों को जोड़ा जाना सुनिश्चित किया गया है l अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा की यह चिंतन बैठक लखीमपुर शहर के साई बाबा मंदिर में आहूत की गईl अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा की इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता द्वारा की गई l इस बैठक में राष्ट्रीय संयोजक श्री मिथिलेश कुमार गुप्ता उर्फ बल्ले भैया जी ,राष्ट्रीय कार्यकारिणी के संरक्षक मंडल से श्री वेद प्रकाश गुप्ता जी ,श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी, श्री राजेश कुमार गुप्ता जी ,श्री बृजमोहन गुप्ता जी, श्री कृष्ण कुमार गुप्ता जी, संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रवीण गुप्ता जी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री राजीव कुमार गुप्ता जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री रामनिवास गुप्ता जी, श्री प्रमोद गुप्ता जी , तथा स्थानीय समिति के अध्यक्ष श्री सुनील गुप्ता जी, कोषाध्यक्ष श्री संजय गुप्ता जी, श्री मयंक गुप्ता जी, श्री अवधेश कुमार गुप्ता जी, श्री संजय गुप्ता एडo, श्री रामू गुप्ता जी ,श्री मनीष गुप्ता जी तथा विशेष आग्रह पर मनोज कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना (हरदोई)से तथा पिहानी से श्री बृजेश गुप्ता जी ने पधार कर बैठक की शोभा बढ़ाई l
Post a Comment