लखनऊ कानपुर फरार ईनामी पार्षद पति ने उच्च पुलिस अधिकारी के सामने किया आत्म समर्पण
लखनऊ कानपुर फरार ईनामी पार्षद पति ने उच्च पुलिस अधिकारी के सामने किया आत्म समर्पण
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
कानपुर थाना रायपुरवा मामले में 25 हजार के ईनामी पार्षद पति अंकित शुक्ला ने किया जे सी पी कार्यालय में सरेंडर पुलिस की पांच टीमें कई दिनों से मुकदमे के वांछित की कर रही थी तलाश
जे सी पी कार्यालय में दबंग अंदाज में अपने दल बल के साथ 25 हजार के इनामिया ने किया आत्मसमर्पण पुलिस हवा में तलाशती रही आरोपी को और उसने इच्छानुसार रंगबाजी से ज्वाइंट कमिश्नर के कार्यालय में कर दिया समर्पण पार्षद पति के भौकाल के आगे बौने साबित हुए कमिश्नरेट पुलिस के सर्विलांस सिस्टम और सारी टीमें
Post a Comment