Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई डेंगू पॉजिटिव केस में निरोधात्मक कार्यवाही

 रायबरेली अलीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई डेंगू पॉजिटिव केस में निरोधात्मक कार्यवाही



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल  रायबरेली


संवाददाता संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ़ जिलाधिकारी के आदेश व सीएमओ के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे नेशनल वेक्टर बोर्न कंट्रोल प्रोग्राम में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में सीएचसी छर्रा के गंगीरी सीएचसी खैर की ब्लॉक कॉलोनी तथा सीएचसी अतरौली के महगवां में डेंगू पॉजिटिव केस में निरोधात्मक कार्यवाही की गई।इस कार्यवाही के अंतर्गत हाउस टू हाउस सर्वे कर लार्वा धनात्मक पाए गए पात्रों को निस्तारित कराया गया औऱ बुखार के मरीजों के घर तथा आसपास के घरों में फोकल स्प्रे कराया गया तथा एंटी लार्वा दवा का स्प्रे कराया गया।वहीं लोगों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु क्या करें क्या ना करें की जानकारी दी गई व बुखार में केवल पेरासिटामोल लेने औऱ झोला छाप डॉक्टरों से दवा न लेने की अपील की गई इसके अलावा पैंपलेट भी वितरित किए गए इस दौरान टीम में एपीडिमियोलाजिसट डॉ. शोएब सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता एमआई राजेश पाठक आरआरटी टीम छर्रा एफडब्ल्यू मदन तथा आशा शामिल रहे इसके अलावा डॉ.राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा लोधा के लोहा ग्राम में आईएमआई के अन्तर्गत टीकाकरण सत्र का पर्यवेक्षण किया गयासत्र पर एएनएम मिथिलेश आशा औऱ पूनम उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं