बी पैक्स सदस्यता महाभियान में जुड़कर अधिक से अधिक सदस्य बनने तथा इफको के नैनो उर्वरकों का अधिक से अधिक प्रयोग करने की अपील। राज्यमंत्री श्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह
बी पैक्स सदस्यता महाभियान में जुड़कर अधिक से अधिक सदस्य बनने तथा इफको के नैनो उर्वरकों का अधिक से अधिक प्रयोग करने की अपील। राज्यमंत्री श्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह
माननीय राज्यमंत्री श्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह जी आज अमेठी जनपद के विकास खण्ड तिलोई राजा मोहन सिंह सभागार में जिला सहकारिता विभाग एवं इफ्फको के द्वारा आयोजित तिलोई क्षेत्र की सहकारी समितियों के बी पैक्स सदस्यता महा अभियान "सहकार से समृद्धि" कार्यक्रम व इफको के नैनो उर्वरकों पर आधारित कार्यशाला में सम्मिलित हुए।
मा० मंत्री जी ने कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक रायबरेली के अध्यक्ष श्री विवेक विक्रम सिंह जी व सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ तिलोई क्षेत्र में निष्क्रीय समितियों के संचालन एवं नैनो यूरिया/डीएपी, एफपीओ पैक्स, सरकार की सहकारी क्षेत्र की नयी योजनाओं, बिजनेस Correspondent एवं जनपद में किये गए अभिनव प्रयोगों व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रस्तुतीकरण किया ।
तत्पश्चात मंत्री जी ने कार्यक्रम में उपस्थित महानुभावों व आदरणीय प्रधान गण एवं क्षेत्र के किसान भाइयों को संबोधित करते हुए उनसे बी पैक्स सदस्यता महाभियान में जुड़कर अधिक से अधिक सदस्य बनने तथा इफको के नैनो उर्वरकों का अधिक से अधिक प्रयोग करने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत मा० मंत्री जी ने में बी पैक्स सदस्यता अभियान के अंतर्गत नवीन चयनित सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण किया।
उपमंडल ब्यूरो ओम प्रकाश सिंह खास रिपोर्ट
Post a Comment