उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की मीटिंग
उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की मीटिंग
मयंक गुप्ता
श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज
पलिया कलां खीरी। उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर उप जिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह के नेतृत्व में आने वाले त्योहार , बारहरबीउलअव्वल शरीफ व गणेश चतुर्थी को सकुशल संपन्न कराए जाने के परिप्रेक्ष्य में पीस कमेटी की एक बैठक का आयोजन कोतवाली पलिया परिसर में किया गया। पुलिस क्षेत्र अधिकारी आदित्य कुमार गौतम ने बताया सभी लोग आपसी सौहार्द्रपूर्ण के साथ त्योहार मनाए और जहाँ क्षेत्र की समस्याओं और त्योहारों को सकुशल संपन्न करवाने हेतु चिंतन मनन किया गया। बैठक में हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के तमाम प्रबुद्ध वर्ग के लोग उपस्थित हुए। जिनसे आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न करने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। सभी लोगो ने त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करने की सहमति दी तथा समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया। बैठक में उठी समस्याओं के सम्बन्ध में अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उक्त समस्त समस्याओं का समय रहते निदान करा लिया जाएगा।
इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक तेज सिंह उपनिरीक्षक अजीत मिश्रा हेड कांस्टेबल अतुल चौरसिया अनूप चौहान, संदीप चौधरी, जोनी, परीक्षित सैनी सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment