रायबरेली अयोध्या के कारसेवक पुरम में लगाया गया कृत्रिम अंग प्रतिरोपण शिविर
रायबरेली अयोध्या के कारसेवक पुरम में लगाया गया कृत्रिम अंग प्रतिरोपण शिविर
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
कार्यक्रम में उपस्थित रहे राम मंदिर ट्रस्ट के चंपतराय अयोध्या सांसद लल्लू सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति
अयोध्या के राम मंदिर आंदोलन की हृदय स्थली रही कारसेवकपुरम में लगा कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर पांच दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की मौजूदगी में अयोध्या सांसद और विधायक समेत गणमान्य लोग रहे मौजूद अशोक सिंघल फाउंडेशन और विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में शुरू हुआ है कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर। दिव्यांग जनों के लिए शिविर है पूर्णता निशुल्क अशोक सिंघल फाउंडेशन और विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा है शिविर का आयोजंन कृत्रिम अंग के अंतर्गत बैसाखी व्हीलचेयर सुनने की मशीन नेत्र चिकित्सा के साथ कृत्रिम हाथ और पैर दिव्यांग जनों के लिए होंगे निशुल्क होंगे उपलब्ध राम मंदिर के महासचिव चंपत राय ने कहा भगवान से है प्रार्थना अयोध्या क्षेत्र में घटे दिव्यांग की संख्या कृत्रिम अंगों के सहारे दिव्यांगजन आसानी और सुविधाक पूर्वक जीवन कर सकें यापन
Post a Comment