Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

गायत्री ज्ञान मंदिर इन्दिरा नगर में आज से सामूहिक पिण्ड तर्पण शुरू हुआ

 गायत्री ज्ञान मंदिर इन्दिरा नगर में आज से सामूहिक पिण्ड तर्पण शुरू हुआ


पूर्वजों की आत्मोन्न्ति एवं शहीदों की आत्मोन्न्ति के लिए आहूतियाँ प्रदान की गयी

       

अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


इन्दिरा नगर सेक्टर नव स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर में प्रतिवर्ष की भॉति पितृपक्ष के अवसर पर आज  उनतीस सितम्बर  से सामूहिक पिण्ड तर्पण प्रारम्भ हुआ यह तर्पण  चौदहअक्टूबर  तक प्रतिदिन चलेगा


कार्यक्रम के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने बताया किया आज दिनांक दस अक्टूबर प्रातः पांच बजे से देव आवाहन देवपूजन के उपरान्त पिण्ड तर्पण प्रारम्भ हुआ पिण्ड तर्पण के उपरान्त गायत्री यज्ञ में लोक कल्याण के लिए गायत्री मंत्र नवग्रह मंत्र महामृत्युजंय मंत्रों की एवं पूर्वजों की एवं शहीदों के आत्मोन्न्ति के लिए आहूतियाँ प्रदान की गयीं श्री शर्मा ने बताया ऋषियों द्वारा वर्णित साहित्य में उल्लेख है कि पितरों को श्रद्धा दे वे शक्ति देंगे यह अवसर पूर्वजों को श्रद्धा देने तथा उनसे आर्शीवाद पाने का अवसर है इसमें अनिवार्य रूप से भागीदारी करना चाहिये

श्री शर्मा ने बताया कि तर्पण के सभागार में युग ऋषि द्वारा रचित धर्म एवं अध्यात्म वैज्ञानिक विश्लेषण के साथ जीवन मृत्यु एवं आत्मा पर आधारित साहित्य जैसे-मैं क्या हूँ गहना कर्माेगति मरने के बाद हमारा क्या होता पितरोें को श्रद्धा दें वे शक्ति देंगे पितर हमारे अदृश्य सहायक मरणोत्तर जीवन उसकी सच्चाई जीवन एवं मृत्यु भूत कैसे होते हैं क्या करते हैं स्वर्ग-नर्क की स्वचालित प्रक्रिया मरे तो सही बुद्धिमता के साथ जल्दी मरने की उतावली न करें उपरोक्त पुस्तकें सभागार में अवलोकन हेतु प्रदर्शित रहेंगी क्रय करके लिया भी जा सकता है आज के कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख व्यक्ति एम.के. निरंजन महाप्रबन्धक जल निगम लखनऊ इं. देवेन्द्र सिंह श्रीमती ऊषा सिंह श्रीमती कमला सक्सेना एल सहित पन्द्रह लोगों ने भाग लिया

पिण्ड तर्पण में नर-नारी जातिवंश का भेद नहीं होगा सभी भागीदारी कर सकते हैं कार्यक्रम भाग लेने के लिए एक दिन पूर्व पंजीयन करना अनिवार्य होगा

कोई टिप्पणी नहीं