Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली कौशांबी सावित्री गौशाला के वार्षिक उत्सव की रूपरेखा हुई तैयार

 रायबरेली कौशांबी सावित्री गौशाला के वार्षिक उत्सव की रूपरेखा हुई तैयार



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली


सावित्री गौशाला में आज वार्षिकोत्सव के आयोजन की रूप रेखा तैयार करने के लिए सदस्यों की बैठक आयोजित की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता गौशाला के संरक्षक एवम श्रम न्यायालय लखनऊ के पीठासीन अधिकारी बी.के. राय के द्वारा किया गया संचालन सावित्री गौशाला की संचालक सचिव श्रीमती ममता पाण्डेय के द्वारा किया गया।ममता पांडेय द्वारा यह अवगत कराया गया कि वार्षिक कार्यक्रम विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पन्द्रह नवम्बर दो हजार तेईस को आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम की शुरुआत सुंदर कांड के पाठ या गीता पाठ से कराने का प्रस्ताव दिया गया उपस्थित सदस्य एवं समाज सेवी  चन्द्रमणि मिश्रा द्वारा यह प्रस्ताव दिया गया कि विगत वर्ष सुंदर कांड कराया गया था इस वर्ष गीता पाठ सस्वर कराया जाय।इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई। गोवंश की सेवा और गौशाला के सुधार करने पर भी चर्चा की गई सत्यवर पाण्डे के द्वारा सुझाव दिया गया कि एक सेमिनार का आयोजन भी किया जाना चाहिये जिसका विषय गोवंश एवम जैविक कृषि रखा जाय इसपर भोजपुरी संगम पत्रिका के प्रधान संपादक अजीत सिंह ने सहमति जताई और आमंत्रित अतिथियों के स्वागत और उनके वक्तब्य पर चर्चा की।इस अवसर पर कड़ेधाम गंगा आरती समिति के संयोजक एवम समाज सेवी जीवजंतु प्रेमी विनय पांडेय द्वारा गौशाला के स्वावलंबन हेतु क्षेत्र के जन सामान्य से जोड़ने के कार्यक्रम बनाने का सुझाव दिया गया जिसपर सभी ने सहमति व्यक्त किया  बाल अधिकारों पर कार्यकरने के लिए प्रसिद्ध समाजसेवी और योग गुरु सर्वेश पांडेय ने गौशाला में जैविक खाद बनाने गोवर से दीया एवं कण्डा लकड़ी बनाने की योजना पर विचार करने का प्रस्ताव दिया जिसपर वृद्धाश्रम मंझनपुर के संचालक एवम समाजसेवी आलोक राय ने इसमें सहयोग करने का आश्वासन भी दिया  श्रीमती ममता पांडेय ने बताया कि आर्थिक स्तिथि देखते हुए उक्त प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा  इस अवसर पर प्रयागराज से आये सभी अतिथियों का ममता पांडेय ने आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी को सहयोग के लिए प्रार्थना किया

कोई टिप्पणी नहीं