Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आयुष्मान कार्ड अब सफेद राशन कार्ड धारकों को भी : पूर्ति निरीक्षक

 आयुष्मान कार्ड अब सफेद राशन कार्ड धारकों को भी : पूर्ति निरीक्षक


रिपोर्ट अमित पाण्डेय 

 बदलापुर जौनपुर 


पूर्ति निरीक्षक अभिनव मिश्रा ने बताया कि 5 यूनिट से अधिक वाले पात्र गृहस्थी (सफेद) राशन कार्डों के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड "आयुष्मान आपके द्वार 3.0" योजना के अंतर्गत बनने लगा है। इसके अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा  पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। विदित है कि पूर्व में केवल अंत्योदय (लाल) राशन कार्ड धारको का ही आयुष्मान कार्ड बनता था, परंतु अब ऐसे सभी राशन कार्ड जिनमें पांच से अधिक यूनिट है वह अपने कोटेदारों के माध्यम से अथवा आशा, पंचायत सहायक के माध्यम से अथवा स्वयं से beneficiary.nha.gov.in पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं । पूर्तिनिरीक्षक मिश्र ने बताया कि इससे जिले के साढ़े आठ लाख यूनिट परिवार को फायदा मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं