Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ रेलवे बोर्ड की पहली महिला चेयरपर्सन बनीं जया सिन्हा

 लखनऊ रेलवे बोर्ड की पहली महिला चेयरपर्सन बनीं जया सिन्हा



चेयर मैन बनने पर रचा इतिहास  भारतीय रेल की  जिम्मेदारी एक महिला के  हाथ में


अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


रेलवे बोर्ड की पहली चेयरपर्सन जया वर्मा सिन्हा ने पदभार संभाल लिया है उन्होंने अनिल कुमार लाहोटी की जगह ली। रेलवे बोर्ड के  डेढ़ सौ साल से अधिक साल के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी महिला को बोर्ड का चेयरपर्सन और  सी ई ओ नियुक्त किया गया है

सिन्हा इससे पहले रेलवे बोर्ड में ऑपरेशन और बिजनेस डेवलपमेंट की सदस्य रह चुकी हैं लाहोटी का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनकी जगह नया चेयरमैन बनाने के लिए रेलवे ने चार लोगों का एक पैनल बनाया था इसी पैनल ने जया वर्मा को नया चेयरमैन बनाने पर सहमति दी जया इकतीश अगस्त दो हजार चौबीस तक पद पर रहेंगी

ओडिशा के कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के समय जया ने सरकार को घटना की पूरी जानकारी दी थी  उन्होंने पी एम ओ में इस घटना का पावर प्रेजेंटेशन भी दिया था। इस हादसे के दौरान जया वर्मा के काम की बहुत तारीफ की गई थी

कोई टिप्पणी नहीं