Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली मथुरा वेस्ट आउट ऑफ़ बेस्ट बैग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रत्नेश शाह को मिला

 रायबरेली मथुरा वेस्ट आउट ऑफ़ बेस्ट बैग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रत्नेश शाह को मिला



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


मथुरा सुनरख मार्ग पर चल रही इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 311 की तीन दिवसीय रैली में आईडब्ल्यूसी अलीगढ़ मंजरी ने डिस्ट्रिक्ट इंटरसिटी मीट स्पहा डिस्ट्रिक्ट आइसो मीट समाहिता डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार मीट संचिता डिस्ट्रिक्ट एडीटर मीट साथिया में सहभागिता की।यह कार्यक्रम मथुरा क्लब द्वारा आयोजित किया गया औऱ सभी कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया गया यहां पर सभी प्रतियोगिता में महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया व भर चढ़कर हिस्सा लिया।इस दौरान भव्य आयोजन में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संध्या गुप्ता नीलू आरती मेहरोत्रा सोनम बंसल लता गोयल पीडीसी डॉ.दिव्या लहरी अलीगढ़ मंजरी क्लब की सीजीआर पूजा सोमानी जेडपीसी सुनीता वार्ष्णेय एडिटर अलका गर्ग अध्यक्ष अर्चना कुलश्रेष्ठ,सचिव निधि अरोरा कोषाध्यक्ष युक्ति अग्रवाल औऱ वंदना  गुप्ता ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया।वहीं इस कार्यक्रम में अलीगढ़ मंजरी ने कई पुरस्कार जीते औऱ आई डब्ल्यू सी अलीगढ़ मंजरी की आईपीपी रत्नेश शाह ने बैग कंपटीशन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।आईएसओ क्वीन व रनर फ्लैग में वंदना गुप्ता ने तृतीय पुरस्कार जीता जबकि ट्रेजरार युक्ति अग्रवाल ने एनव्लप मेकिंग में तृतीय पुरस्कार व फैंसी ड्रेस कंपटीशन में सांत्वना पुरस्कार अपने नाम किया औऱ अलीगढ़ मंजरी क्लब को अर्ली बर्ड्स का भी प्रथम पुरस्कार मिला

कोई टिप्पणी नहीं