Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

संपूर्णा नगर चीनी मिल में लेखाकर सतीश बालियान का पदोन्नति होने पर क्षेत्रवासियो ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी

 संपूर्णा नगर चीनी मिल में लेखाकर सतीश बालियान का पदोन्नति होने पर क्षेत्रवासियो ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां


संपूर्णा नगर चीनी मिल में लेखाकर के पद पर तैनात रहें सतीश कुमार बालियान के पदोन्नति होने के कारण उनका स्थांतरण 2 अगस्त 2023 को जहानी खेड़ा (बरेली) मुख्यालय में हो गया है। विभागीय कर्तव्यों के लिए सदैव समर्पित रहने वाले सतीश बालियान का क्षेत्र के किसानों एवम समाजिक संगठनों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहने के कारण एक भावनात्मक रिश्ता कायम हो गया था। जिसके फलस्वरुप किसानों एवम आम जन समुदाय में काफी लोक प्रिय हो गए थे । कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजन यादव के अनुसार बताया जाता है कि सतीस बालियान ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के किसानों को कभी समस्याओं का सामना नही करना पड़ा छोटी छोटी समस्याओं का समाधान फोन के माध्यम से ही हो जाता था हम सभी क्षेत्रवासी सतीश बालियान के पदोन्नति होने पर काफी खुश हैं किंतु उनके स्थांतरण से मायूस भी है उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं