रायबरेली अलीगढ़ चौबीस सितंबर को होगा रोटरी की द्वितीय इंटरसिटी सभा का आयोजन
रायबरेली अलीगढ़ चौबीस सितंबर को होगा रोटरी की द्वितीय इंटरसिटी सभा का आयोजन
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ द्वितीय मंडलीय इंटरसिटी सभा का आयोजन चौबीस सितंबर को प्रातःग्यारह बजे महानगर के जीटी रोड स्थित एक होटल होगा।वहीं इस कार्यक्रम के मंडल चेयरमैन रोटेरियन अखिल अग्रवाल ने बताया कि विश्व में सितंबर माह साक्षरता के रूप में पहचाना जाता है औऱ उसी को रोटरी इंटरनेशनल ने भी मान्यता देते हुए इसको अपने सेवा के सात महत्वपूर्ण क्षेत्रों में शामिल किया है।इतना ही नहीं शिक्षा और साक्षरता को हम एक मानते हैं जबकि यह एक भ्रांति है साक्षरता पढ़ने और लिखने की योग्यता है जो कि मनुष्य को अपने दैनिक कार्यों को करने के लिए दक्षता प्रदान करती है इसके अलावा सरकार का सन दो हजार पच्चीस तक भारत की आबादी को पूर्ण साक्षर बनाना है औऱ भारत सरकार के इस अभियान में रोटरी भी कदम से कदम मिलाकर सहयोग कर रही है जिस प्रकार रोटरी ने पोलियो अभियान में सहभागिता कर भारत को पोलियो मुक्त बना दिया है उसी क्रम में यह साक्षरता अभियान की मुहिम चलाई जा रही है औऱ इस इंटरसिटी मीट का उद्देश्य है कि मंडल के सभी रोटेरियन साथियों को साक्षरता की महत्वता से अवगत कराना है इस इंटरसिटी मीट का मुख्य आकर्षण विभिन्न शहरों जैसे कानपुर आगरा झांसी पूरनपुर रुद्रपुर काशीपुर बरेली और स्थानीय अलीगढ़ से आए रोटेरियन साथियों को खुले मंच पर आमंत्रित कर उनके विचारों से अवगत होना है वहीं इस द्वितीय इंटरसिटी सभा में कानपुर से मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष रोटेरियन विवेक गर्ग पधार रहे हैं और कानपुर से ही मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मंडल अध्यक्ष रोटेरियन दिनेश शुक्ला भी इस सभा के मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे अग्रवाल ने बताया कि रोटरी पूरे विश्व में दूसरे नंबर का ऐसा संगठन है जो अपनी सेवा भाव के लिए एक अलग पहचान रखता है साथ ही रोटरी किसी भी कार्यक्रम में जब सहभागिता करता है तो पूरे दमखम के साथ उसे पूर्ण करता है प्रेस वार्ता में मंडलीय इंटरसिटी अध्यक्ष रोटेरियन अखिल अग्रवाल और संयुक्त रूप से इस आयोजन को करने वाले पांच क्लबों के अध्यक्ष रोटेरियन पियूष गर्ग रोटेरियन मनीष गुप्ता रोटेरियन निखिल अग्रवाल रोटेरियन अमन गुप्ता रोटेरियन साकेत वार्ष्णेय औऱ रोटेरियन अमित अग्रवाल भी मौजूद रहे
Post a Comment