Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अलीगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 अलीगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 



अलीगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन निहत्था के तहत थाना सासनीगेट व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग नगर की संयुक्त टीमों को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई इतना ही नहीं पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है वहीं इस सम्बंध में अलीगढ़ के एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने प्रेस वार्ता में बताया कि क्रिमिनल इंटेलीजेंस की संयुक्त टीमों ने कार्यवाही करते हुए चार अभियुक्त को भारी मात्रा में अवैध तमंचे व तमंचा बनाने के सामान सहित गिरफ्तार किया है जिसमें तीन सौ पंद्रह बोर के लगभग बीस तमंचा व तीन अधबने तमंचे तीन खोखा  कारतूस तीन सौ पन्द्रह बोर दो खोखा कारतूस  बत्तीस बोर बीस नाल तीन  सौ पन्द्रह बोर आधा दर्जन नाल बत्तीस बोर व एक वैल्डिंग मशीन आदि सामान मिला है पुलिस सूत्रों की मानें तो थाना सासनी गेट क्षेत्र के अंतर्गत एक मकान के अंदर अवैध तमंचे बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही है जिसके बाद पुलिस ने वहां पर छापामार कार्रवाई की और कार्यवाही में चार लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में लोकेश पुत्र रामेश्वर योगेश उर्फ पप्पू पुत्र ज्ञानेंद्र शर्मापवन पुत्र रामेश्वर शर्मा सुनील कुमार पुत्र रामजी लाल के नाम शामिल हैं औऱ इन अभियुक्तों पर पहले भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं इन सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया है और आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है

कोई टिप्पणी नहीं