साहब मेरे गांव में भी उजाला करवा दीजिए चोरों से बहुत डर लगता : ग्रामीण
साहब मेरे गांव में भी उजाला करवा दीजिए चोरों से बहुत डर लगता : ग्रामीण
संवाददाता महेंद्र कुमार
सीतापुर/सिधौली चार दिन से टूटा पड़ा पोल नही पहुंची बिजली आपको बताते चलें मामला सिधौली पावर हाउस के गांव जल्लाबाद का जहां चार दिन से पोल टूटा पड़ा है विद्युत् सप्लाई बाधित है बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौन है कब पहुंचेगी बिजली कब मिलेगा ग्रामीणों को अंधेरा से निजात विद्युत विभाग की सुस्त कार्यशैली के चलते ग्रामीणों को हो रही परेशानी जहां एक तरफ योगी सरकार बिजली को लेकर के बड़े-बड़े दावे करती आ रही वही दूसरी तरफ विद्युत विभाग के अधिकारी इस बड़े-बड़े दावों को फेल करते नजर आ रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि यह 11000 की लाइन इतनी जर्जर है कि आए दिन घटना होती रहती है ग्रामीण उपभोक्ताओं का क्या कसूर है साहब जो अंधेरे में रात गुजारनी पड़ती हैं कई उपभोक्ताओं ने 1912 टोल फ्री नंबर पर शिकायत की लेकिन तभी कोई कार्यवाही नहीं हुई ग्रामीण बृजेश महेंद्र राजेश और सुरेश का कहना है की रात भर जागना पड़ता है की कही घरों में चोरी ना हो जाए ये सबसे बड़ा डर का माहौल है इस मामले को लेकर जब हमारे न्यूज़ फ्लेम के संवाददाता ने विद्युत विभाग के जेई आकाश श्रीवास्तव से बात की तब उन्होंने बताया कि हमको इस मामले की सूचना है और सोमवार को हम पोल लगवा करके बिजली चालू करवा देगे अब देखना यह है की विद्युत विभाग के आला अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते है या फिर सोते रहेंगे कुंभकरण की नीद
Post a Comment