रायबरेली अलीगढ़ के वार्ष्णेय मंदिर में आरम्भ हुआ भारतीय संस्कार समिति का गणेश पूजा महोत्सव
रायबरेली अलीगढ़ के वार्ष्णेय मंदिर में आरम्भ हुआ भारतीय संस्कार समिति का गणेश पूजा महोत्सव
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ भारतीय संस्कार समिति द्वारा श्री वार्ष्णेय मन्दिर में आयोजित गणेश पूजा महोत्सव मंगलवार को सांयकाल भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना कर सात दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन प्रारम्भ किया गया जिसमें भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर दूध दही केसर शहद गंगाजल आदि से दुग्धाभिषेक किया गया वहीं श्री वार्ष्णेय मन्दिर के महंत मनोज मिश्रा ने पूजा अर्चना के साथ पूर्ण विधिविधान से भगवान गने की स्थापना कराई जबकि इस पूजा में सैकडों की संख्या में भक्तों ने बढ़चढ़ कर पूरे हर्ष उल्लास के साथ अपनी अपनी सहभागिता निभाई और कार्यक्रम को भव्य बनाया वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मुक्ता संजीव राजा भाजपा महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ.विवेक सारस्वत पूर्व मेयर शकुंतला भारती प्रवीन अग्रवाल कृष्णा इंटरनेशनल प्रवीन मंगला ओजोन सिटी चेयरमैन महापौर प्रशांत सिंघल की माताजी सुनीता सिंघल उपस्थित रहे इस दौरान कार्यक्रम में एक से एक प्यारी झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया।इधर संस्थापक अध्यक्ष देवेन्द्र वार्ष्णेय भोला अध्यक्ष त्रिलोकी वार्ष्णेय आस्था महामंत्री अनुज वार्ष्णेय अन्नू बीड़ी व कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता लकी द्वारा श्री गणेश भगवान की आरती की औऱ आरती के उपरांत पूरा प्रांगण गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया इस दौरान यहां पर मार्गदर्शिका लक्ष्मी वार्ष्णेय ने इस अवसर पर अपनी भेंटों से भक्तिमय समा बांध दिया जबकि इस कार्यक्रम मुख्य प्रभारी संतोष वार्ष्णेय डिब्बा एवं कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक गुप्ता व अमित गुप्ता छोटू के द्वारा भगवान श्री गणेश का मोतीचूर के लड्डूओं से भोग प्रसाद लगाया गया खास बात ये है कि इस गणेश महोत्सव में भक्तो के लिए एक लकी ड्रॉ कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें भक्तो को लकी ड्रॉ जीतने पर प्राइज मुख्य दिए गए इस कार्यक्रम में अन्य भक्तगण के साथ साथ मुख्य रूप से राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप राजेश सरकोडा वंशी सरकोडा कान्हा वार्ष्णेय सह मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार वार्ष्णेय जीतू आदि बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे
Post a Comment