Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ सरोजनीनगर गणेश उत्सव व रामडोल रथ यात्रा मेला में सम्मलित हुए डॉ राजेश्वर सिंह

 लखनऊ  सरोजनीनगर गणेश उत्सव व रामडोल रथ यात्रा मेला में सम्मलित हुए डॉ राजेश्वर सिंह



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर नीलमथा स्थित ग्राम रेवतापुर में श्री गणेश पूजा समिति के सदस्य आप और हम द्वारा सात वें विशाल गणेश उत्सव के आयोजन में पहुंचे डॉ राजेश्वर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर गणेश भगवान को लड्डुओं का भोग लगाकर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी की और बच्चों को स्नेह किया इस दौरान इब्राहिमपुर प्रथम वार्ड महामंत्री सुमन सिंह राठौर द्वारा गणेश की प्रतिमा भेंट स्वरूप प्रदान की गई

इसके उपरांत डॉ. राजेश्वर सिंह ने बंगला बाजार स्थित ठाकुर द्वार राम जानकी मंदिर में पहुँच आरती की व राम डोल संचालन समिति एवं युवा कार्यकारिणी सदस्य द्वारा आयोजित 165वाँ श्री राम डोल रथ यात्रा वार्षिकोत्सव में सम्मिलित हुए

कार्यक्रम के दौरान राजेश्वर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी संस्कृति को संजोने के लिए समिति द्वारा ये एक अभिनंदनीय पहल है आगे राजेश्वर सिंह ने कहा कि मेला हमारी संस्कृति और देश के गौरव से जुदा महत्वपूर्ण हिस्सा है जीवन में संघर्षों के साथ साथ हमें संयमित रूप से संबंधों का निर्वहन करना चाहिए

कार्यक्रम में सुमन सिंह राठौर सोनू तिवारी डॉक्टर हेमंत अनंत कुमार शुक्ल शंकरी सिंह सुधीर राजपाल पार्षद संजीव अवस्थी मंडल महामंत्री शिवकुमार मिश्रा वार्ड अध्यक्ष जानकी अधिकारी समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही

कोई टिप्पणी नहीं