Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सीतापुर जिले में हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी चारों तरफ दिखाईं दिया भक्तों में हर्षोल्लास का माहौल

 सीतापुर जिले में हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी चारों तरफ दिखाईं दिया भक्तों में हर्षोल्लास का माहौल



श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ 

विनय शुक्ला


सीतापुर

👉 दुल्हन की तरह सजे थाने, भक्ती गीतों में मग्न हुये पुलिसकर्मी व अन्य भक्त 


 सीतापुर - जिला सीतापुर के अंतर्गत अधिकांश मंदिरों में कृष्णा जन्माष्टमी का पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया इसी क्रम में थाना कमलापुर में इंस्पेक्टर सतीश चंद्र के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्र के विभिन्न गांवों के साथ जन्माष्टमी के अवसर पर कमलापुर थाना परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया बृहस्पतिवार को देर रात तक थाने के अंदर भजनों की गूंज ने लोगों का मन मोह लिया। रंग बिरंगी झालरों से सजे परिसर के अंदर पुलिसकर्मी व अन्य भक्त  उत्साहित दिखाई दिये। महिला सिपाही साधना सिंह, मधू सिंह, पारुल पटेल, रिचा, सीमा, सरला यादव, मंजू राघव, दीपिका मिश्रा, बबिता शर्मा आदि ने रंगोली को तैयार किया। क्षेत्र से आए कलाकारों ने सभी की मौजूदगी में श्री कृष्ण के भजनों पर जमकर झूमे। सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया मौके पर वरिष्ट उपनिरीक्षक शिवप्रसाद पाण्डेय, उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, चौकी चार्ज मास्टरबाग अवनीश कुमार सिंह, शुक्ला जी कस्बा इंचार्ज,आर के सिंह, रामदेव, एचएम सुरेश प्रताप व आरक्षी इरसाद, विवेकानन्द मिश्रा, विनोद सरोज, समर, अमित कुमार, जीतेन्द्र कुमार, गामा यादव, सत्यवान, आदि लोगो के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा। सीतापुर पुलिस लाइन में लगी ड्यूटी के बाद देर रात पहुंचे एसएचओ कमलापुर सतीश चंद्र ने भी भगवान की आरती करके भोग का प्रसाद ग्रहण किया व क्षेत्रीय ग्रामीण भक्तों के साथ भजनों का आनंद लिया

कोई टिप्पणी नहीं