लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने ग्रीन काॅरिडोर परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों के सम्बंध में की बैठक
लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने ग्रीन काॅरिडोर परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों के सम्बंध में की बैठक
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
1090 चौराहा (बालू अड्डा) से डीजीपी आवास नौ सौ बीस मीटर लंबी सड़क का निर्माण कराएगा एलडीए
इकाना स्टेडियम के पास इकसठ करोड़ चौरानबे लाख रूपये की लागत से बनेगी पार्किंग ऊपर विकसित होगा पार्क डबल बेसमेंट में खड़े होंगे वाहन
लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्षमण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने ग्रीन काॅरिडोर परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों के सम्बंध में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की इसमें शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हनुमान सेतु निशातगंज व कुकरैल पर ब्रिज के निर्माण व निशातगंज से कुकरैल पुल के मध्य बंधा चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी साथ ही एस0एस0बी0 अंडरपास से बंधा रोड, शहीद पथ होते हुए कानपुर रोड जाने के लिए सम्पर्क मार्ग के नव निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया इन परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से डालीगंज से समतामूलक चौक होते हुए शहीद पथ तक का सफर सुगम हो जाएगा और शहर की बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा
बैठक के दौरान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा ग्रीन काॅरिडोर परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों का प्रेजेन्टेशन दिया गया उन्होंने बताया कि हनुमान सेतु के पास दो सौ दस मीटर लंबे दो लेन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा जिसमें लगभग 27.47 करोड़ रूपये का खर्च आएगा इसी तरह 49.42 करोड़ रूपये की लागत से निशातगंज बंधा रोड पर दो सौ दस मीटर लंबे चारलेन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा वहीं अट्ठावन्न दशमलव आठ करोड़ रूपये की लागत से निशातगंज से कुकरैल पुल के मध्य लगभग एक किलोमीटर लंबाई में बंधा चौड़ीकरण व चार लेन सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस क्रम में कुकरैल नदी पर दो सौ चालीस मीटर लंबे चार लेन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा जिसमें करीब 54.92 करोड़ रूपये की लागत आएगी इसके बाद उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने गोमती नगर विस्तार के सेक्टर छह स्थित एस0एस0बी0 अंडरपास से गोमती नदी तटबंध पर निर्मित बंधा रोड शहीद पथ होते हुए कानपुर रोड जाने के लिए सम्पर्क मार्ग बनाने के कार्य का प्रेजेन्टेशन दिया उन्होंने बताया कि वर्तमान में यहां लोगों को शहीद पथ जाने के लिए अनावश्यक रूप से डेढ़ किलोमीटर अधिक दूरी का सफर तय करना पड़ता है यहां संपर्क मार्ग बनने से लोगों का समय भी बचेगा और ट्रैफिक जाम की स्थिति से भी छुटकारा मिल जाएगा इस कार्य में लगभग 4.91 करोड़ रूपये की लागत आएगी इस पर मण्डलायुक्त ने एस0एस0बी0 की टीम के साथ स्थल का सर्वे करके संपर्क मार्ग का एलाइनमेंट तैयार कराने के निर्देश दिये
उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर सातके सी0बी0डी0 एरिया में इकाना स्टेडियम के पास लगभग छह हजार आठ सौ अट्ठननाबे वर्गमीटर क्षेत्रफल में पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा इसके ऊपरी हिस्से में आकर्षक हाॅर्टीकल्चर वर्क के साथ पार्क विकसित किया जाएगा जिसमें ओपन जिम कियास्क बेंचेस व टॉयलेट ब्लाॅक आदि होंगे वहीं अपर बेसमेंट व लोअर बेसमेंट में वाहनों के लिए सामान्य एवं मैकेनिकल पार्किंग की व्यवस्था होगी उन्होंने बताया कि लगभग इक साठ करोड़ चौरनंबे लाख रूपये की लागत से बनने वाली इस पार्किंग में दो सौ छा तीस दो-पहिया तथा चार सौ चौवन चार-पहिया वाहन एक साथ खड़े किये जा सकेंगे
बैठक में उपाध्यक्ष द्वारा हैदर कैनाल के बायें बंधे पर 1090 चौराहा बालू अड्डा से डीजीपी आवास तक नौ सौ बीस मीटर लंबी सड़क के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया उन्होंने बताया कि सड़क के निर्माण में चार दशमलव बानंबे करोड़ रूपये की लागत आएगी इससे लोगों को आवागमन के लिए एक और वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा और 1090 चौराहे पर ट्रैफिक का लोड भी कम हो जाएगा इस पर मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने पार्किंग की उपयोगिता बढ़ाने के लिए ई-चार्जिंग प्वाइंट भी बनाने के निर्देश दिये बैठक में सम्बंधित विभागों के अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे
Post a Comment