बुजुर्ग मां का शव छोड़कर भागा बेटा, लखनऊ पुलिस ने निभाया पुत्र का फर्ज.. चिता को अग्नि देकर इंसानियत का परिचय दिया..
बुजुर्ग मां का शव छोड़कर भागा बेटा, लखनऊ पुलिस ने निभाया पुत्र का फर्ज.. चिता को अग्नि देकर इंसानियत का परिचय दिया..
UP : लखनऊ मे एक कलयुगी बेटा राजेश साहू मां की मृत्यु के बाद शव अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने थाना क्षेत्र स्थित लोकबंधु अस्पताल में बेटे की ओर से बुजुर्ग मां का शव छोड़कर फरार हो जाने के तीन दिन तक मृतका के परिजनों का इंतज़ार करने के बाद गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर वीआईपी रोड स्थित बैकुण्ठ धाम में विधि-विधान से अंतिम संस्कार कराने के बाद बुजुर्ग महिला के चिता को अग्नि दी।
इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि लोकबंधु अस्पताल में 14 अक्तूबर को आशियाना सेक्टर एफ निवासी मीनू देवी (65) को उनके बेटे राजेश साहू ने भर्ती कराया था। हाई शुगर के चलते इलाज के दौरान रात में उनकी मौत हो गई। इसके बाद राजेश भाग निकला। राजेश से संपर्क न होने पर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। तीन दिनों तक मृतका के परिजन का इंतजार करने के बाद पोस्टमार्टम कराया और फिर शव लेकर बैकुंठ धाम पहुंचे। इंस्पेक्टर ने चिता को मुखाग्नि दी।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment